scriptHeavy Rain in Gujrat : गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात, 31 बांधों में चली चादर, हाई अलर्ट | Heavy Rain in Gujrat, Heavy rain in many districts of Gujarat, 31 dams overflowing, high alert | Patrika News
अहमदाबाद

Heavy Rain in Gujrat : गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात, 31 बांधों में चली चादर, हाई अलर्ट

गुजरात राज्य में पिछले कई दिनों से चल रही भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जिलों में बरसात ने हालात बिगाड़ दिए। ताबड़तोड़ बरसात से चहुंओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हवाई दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है।

अहमदाबादJul 23, 2024 / 11:46 pm

Kanaram Mundiyar

गुजरात राज्य में पिछले कई दिनों से चल रही भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित

गुजरात राज्य में पिछले कई दिनों से चल रही भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जिलों में बरसात ने हालात बिगाड़ दिए। ताबड़तोड़ बरसात से चहुंओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हवाई दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है।

राज्य की 172 तहसीलों में भारी बारिश, द्वारका में फिर मूसलाधार, कच्छ के मांडवी में छह इंच बारिश, सीजन की कुल बारिश 55 इंच से अधिक

गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ समेत कुछ भागों में मंगलवार को भी जमकर बारिश हुई। देवभूमि द्वारका जिले की द्वारका तहसील में फिर से मूसलाधार बरसात देखा गया। यहां पर सबसे अधिक सवा छह इंच पानी गिरा। सौराष्ट्र के बाद अब कच्छ जिले के कई हिस्सों में भी पानी बरसा। जिले की मांडवी तहसील में भी करीब छह इंच बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए। मंगलवार सुबह छह बजे से लेकर शाम आठ बजे तक राज्य की 172 तहसीलों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जामनगर जिले की जोडिया, कच्छ की नखत्राणा तहसील में भी 5 इंच, मुंद्रा व सूरत की पलसाणा व नवसारी की खेरगाम में करीब 5 इंच वहीं रापर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही तापी के डोलवन, अहमदाबाद के धोलका, सूरत के कामरेज व चोर्यासी, बारडोली व सूरत शहर, डांग की वघई, देवभूमि की भाणवड तहसील में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई।
सड़कों पर भरा पानी

भारी बारिश के कारण द्वारका में सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। पिछले शुक्रवार से मंगलवार तक 38 इंच बारिश होने के साथ सीजन की कुल बारिश 55 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने द्वारका, जामनगर जिले का किया हवाई निरीक्षण

गुजरात के देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। कई गांव जलमग्न हो गए हैं। खेती को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने द्वारका और जामनगर जिले का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने इन दोनों ही जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकर कर लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने, टूटी सड़कों, बिजली के खंभों की मरम्मत के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने द्वारका, जामनगर जिले का किया हवाई निरीक्षण

लगातार बारिश से 31 बांधों में चली चादर, हाई अलर्ट

नर्मदा बांध में भी क्षमता का 55 फीसदी जल संग्रह

अहमदाबाद. गुजरात के विविध भागों में लगातार हो रही बारिश के कारण 31 बांधों में चादर चल गई है। इन बांधों को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य के जल संपत्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लबालब हुए बांधों के निचले इलाकों को हाई अलर्ट किया है। राज्य के सबसे बड़े नर्मदा (सरदार सरोवर) बांध मंगलवार की स्थिति में क्षमता का 55 फीसदी भर गया है। राज्य के अन्य प्रमुख 206 बांधों औसतन 39.93 फीसदी जल संग्रह हो गया। सौराष्ट्र के 141 बांधों में क्षमता के मुकाबले 46.40 फीसदी जल संग्रह दर्ज किया गया। गांधीनगर में मंगलवार को आयोजित वेदर वॉच ग्रुप की बैठक में आगामी 27 जुलाई तक राज्य के विविध भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के आठ बांधों में मंगलवार सुबह आठ बजे तक बड़ी मात्रा में पानी पहुंच रहा है। इनमें दमन गंगा में 51786 क्यूसेक पानी की आवक हुई है। उकाई बांध में 31206 क्यूसेक, राणा खीरसरा में 23656 क्यूसेक, वेणु-2 में 18906 क्यूसेक, उमिया सागर में 18968 क्यूसेक, ओजत- विअर (वंथली) में 16024 क्यूसेक तथा सरदार सरोवर बांध में 13619 क्यूसेक पानी की आवक हुई है। इसके अलावा राज्य के 29 बांध 70 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक भर गए हैं। इन सभी बांधों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश से 31 बांधों में चली चादर, हाई अलर्ट
सरदार सरोवर समेत 19 बांधों में 50 से 70 फीसदी तक जल संग्रह हुआ है। 50 बांधों में 25 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक जल संग्रह हुआ है। रीजन के आधार पर देखा जाए तो सौराष्ट्र के 141 बांधों में सबसे अधिक 46.40 फीसदी जल संग्रह हुआ है। दक्षिण गुजरात के 13 बांधों में 42.55, मध्य गुजरात के 17 बांधों में 35.10 फीसदी, कच्छ के 20 बांधों में 32.36, तथा उत्तर गुजरात के 15 बांधों में 26.50 फीसदी जल संग्रह हुआ है।
यह भी पढ़ें :

बेंगलूरु में धोती पहने बुजुर्ग किसान को प्रवेश से रोकने वाला मॉल बंद, गेट पर ठोका ताला

27 तक भारी बारिश की आशंका, अलर्ट

मौसम विभाग की अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) कल्पना गढ़वी की अध्यक्षता में आयोजित वेदर वॉच ग्रुप की बैठक में कहा गया है कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात समेत विविध भागों में आगामी 27 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को लेकर विविध विभागों के अधिकारियों को जरूरी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही जिन इलाकों में बारिश ने विराम लिया है उनमें मार्गों को पूर्ववत किया जा रहा है।

सूरत में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ से गिरे 114 छात्रों को रेस्क्यू किया

सूरत शहर में तीन दिनों से आसमान से बरस रही आफत की बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया है। इस बीच मंगलवार को हुई चार इंच बारिश के साथ ही शहर से बहने वाली खाडि़यों का जलस्तर बढ़ने से हालात और बिगड़ गए हैं। सीमाड़ा खाड़ी ओवरफ्लो होने से सरथाणा, सणिया-हेमाद गांव तो मीठीखाड़ी का पानी बैक होने से गोडादरा रोड, परवत गांव और लिंबायत मीठी खाड़ी क्षेत्र खाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां पर चार से पांच फीट पानी भर जाने से लोग मुश्किल में हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में इन दिनों मेघ जमकर बरस रहे हैं। रविवार शाम से मेघ अविरत बरस रहे हैं। भारी बारिश के कारण रविवार शाम से ही शहर के निचले इलाकों के साथ ही कई सड़कों पर पानी भर गया था और लगातार बारिश जारी रहने से अब भी कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। रविवार शाम से सोमवार शाम तक हुई दस इंच बारिश के बाद मंगलवार को भी 12 घंटे में और चार इंच बारिश होने से हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। भारी बारिश के कारण सड़कों से पानी निकासी नहीं होने से यातायात प्रभावित होने के साथ लोग परेशान नजर आए।
सूरत में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ से गिरे 114 छात्रों को रेस्क्यू किया

हॉस्टल में फंसे 114 छात्रों को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू किया

उधर, सूरत और तापी जिले में भी मंगलवार को भारी बारिश से शहर से बहने वाली खाडि़यों का जलस्तर बढ़ गया है और खाड़ी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान सीमाड़ा खाड़़ी ओवरफ्लो होने से खाड़ी का पानी सणिया-हेमाद और सरथाणा-पासोदरा क्षेत्रों में घुसने से यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस दौरान सरथाणा की आदर्श निवासी हॉस्टल में फंसे 114 छात्रों का मंगलवार को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर उन्हें सरथाणा कम्युनिटी हॉल में पहुंचाया। वहीं, मीठी खाड़ी का पानी भी बैक होने से पुणा-पाटिया से गोडादरा रोड़, परवत गांव, मीठी खाड़ी क्षेत्रों से दो से चार फीट पानी भर गया है और लोग मुश्किल में हैं।
पॉश इलाके में तीन दिन से सड़कों पर भरा है पानी

शहर का सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाला वेसू क्षेत्र तीन दिनों से बेहाल है। यहां पर वीआइपी रोड, भगवान महावीर कॉलेज रोड पर रविवार शाम से दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। सड़कें नदियां नजर आ रही है और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।

Hindi News / Ahmedabad / Heavy Rain in Gujrat : गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात, 31 बांधों में चली चादर, हाई अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो