4 गाड़ी से बुझाई गई आग
भीषण आगजनी की खबर लगते ही 5.30 बजे फायर ब्रिगेड प्रभारी शलैंद्र प्यासी, वाहन प्रभारी शैलेंद्र दुबे 4 दमकल वाहन लेकर मौक पर पहुंचे। भीषण ठंड के बीच कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। इस दौरान कर्मचारी ठंडे पानी में भीग गई थे। कड़ी चुनौतियों के बीच आग बुझाई। मनीष जगवानी ने बताया कि आग लगने से मशीनरी, मैदा के साथ बिल्डिंग जल गई है। 27 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है, हालांकि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।