scriptआखिरकार वन विभाग ने रिकवर किए आंधी से टूटे पेड़ | Patrika News
समाचार

आखिरकार वन विभाग ने रिकवर किए आंधी से टूटे पेड़

पेड़ों को सडक़ मार्ग से हटाने से वाहन चालकों को निजात मिली

श्री गंगानगरJul 21, 2024 / 06:33 pm

Ajay bhahdur

आखिरकार वन विभाग ने रिकवर किए आंधी से टूटे पेड़

बीरमाना. 6 एपी सडक़ मार्ग पर टूटे पेड़ों को रिकवर करते वन विभाग की कर्मचारी।

बीरमाना. 6 एपी सडक़ मार्ग पर टूटे पेड़ों को रिकवर करते वन विभाग की कर्मचारी।
बीरमाना. करीब एक माह पूर्व आई तेज आंधी से वन विभाग क्षेत्र में टूटे पेड़ों को आखिरकार विभाग द्वारा रविवार रिकवर कर कटान विभाग राजकोष में जमा करवा दिए। इन पेड़ों को सडक़ मार्ग से हटाये जाने से वाहन चालकों को निजात मिली है। सडक़ किनारे पड़े पेड़ो से वाहन चालकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । सडक़ किनारे टूटकर पड़े इन पेड़ों को उठाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग को गुहार लगाने के बावजूद इनको रिकवकर नहीं किया जा रहा था । इससे पूर्व वन विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में एक माह पूर्व अंधड़ के रूप में आई आपदा को वन माफियाओं ने अवसर में बदल लिया था। बिरधवाल वन विभाग रेंज के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न साइटों पर पिछले माह 6 जून को आए तेज अंधड़ से सैंकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए थे। लेकिन वन विभाग की उदासीनता से एक माह बीतने के बावजूद इन पेड़ों को रिकवर कर डिपो में जमा नहीं करवाया गया। इसका फायदा उठाते हुए वन माफिया दिन रात अंधड़ से टूटकर गिरे पेड़ों को उठाकर आरों तक पहुंचा चांदी कूट रहे थे ।अंधड़ के कारण सर्वाधिक पेड़ राजियासर से श्रीविजयनगर सडक़ मार्ग व बीरमाना से हरदासवाली सडक़ मार्ग सहित बिरधवाल वन रेंज के अधीन आने वाली अनूपगढ शाखा नहर की नर्सरी में टूटे हुए थे। लेकिन विभाग इन पेड़ों के उठाव के प्रति गंभीर नहीं था।

राजस्थान पत्रिका में खबर छपने से आया हरकत में उठाये पेड़

राजस्थान पत्रिका के 14 जुलाई रविवार के अंक में छपी खबर एक माह बाद भी नहीं रिकवर किए गिरे पेड़, वन माफिया की चांदी डेडलाइन से प्रकाशित होने के बाद वन विभाग हरकत में आया ओर एक सप्ताह के अंदर इन आंधी से टूटे पेड़ो को रिकवर कर कटान विभाग डीओडी राजकोष में जमा करवाया ओर राजकोष को फायदा पहुंचाया।

Hindi News/ News Bulletin / आखिरकार वन विभाग ने रिकवर किए आंधी से टूटे पेड़

ट्रेंडिंग वीडियो