15 वर्षों में सबसे कम बेरोजगारी दर
युवाओं में बेरोजगारी की यह गिरावट 15 वर्षों के निचले स्तर और वैश्विक महामारी से पहले वाले साल 2019 के 13.8 फीसदी से भी कम है। वहीं इस साल 15 से 24 साल के युवाओं की बेरोजगारी दर गिरकर 12.8 फीसदी पर आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर 15 से 24 साल के 6.50 करोड़ युवा बेरोजगार हैं, जो काम करना चाहते हैं।
महिलाओं की बेरोजगारी कम घटी
रिपोर्ट के मुताबिक, अरब के देशों, पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी दर साल 2019 के मुकाबले साल 2023 में अधिक रही। इसी तरह महिलाओं के बीच युवा बेरोजगारी दर में कम गिरावट आई है। साल 2023 में युवा महिलाओं और पुरुषों की बेरोजगारी दर लगभग बराबर रही। 2023 में युवा महिलाओं के लिए बेरोजगारी दर 12.9 फीसदी और युवा पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर 13 प्रतिशत थी जो कोरेना से पहले वर्ष 2019 के विपरीत है, तब युवा पुरुषों की बेरोजगारी दर अधिक थी।