गढ़ी में भी होगा रावण पुतला दहन, कवि सम्मेलन कल गढ़ी के हिम्मत मैदान पर भी दशहरे पर नगरपालिका की ओर से आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन होगा। दूसरी ओर, नगरपालिका परतापुर-गढ़ी की ओर से सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में एक दिवसीय दशहरे मेले का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की स्टॉल, दुकानें एवं मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए रंग झूले लगाए जाएंगे। इस मौके पर डूंगरपुर के शोरगर उस्मान भाई टीम की रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ 40 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन होगा। इससे पूर्व लक्ष्मीनारायण मंदिर से राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकलेगी। जो मुख्य मार्ग से मेला स्थल पहुंचेगी। इसके बाद अतिथियों की मौजूदगी के रावण पुतले का दहन किया जाएगा।
https://www.patrika.com/jaipur-news/haryana-election-results-will-not-affect-rajasthan-claims-ashok-gehlot-said-we-will-win-by-election-19056915 मेला स्थल पर रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन के सूत्रधार जलज जानी के अनुसार इस मौके पर मनवीर मधुर दिल्ली, लक्ष्मण नेपाली सांची, लोकेश महाकाली नाथद्वारा, मोनिका हठीला कच्छ भुज, कुलदीप रंगीला देवास, धीरज शर्मा नालछा, सारिका भुवन छींच और अरविंद पाटीदार बोदीया काव्यपाठ करेंगे।
मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में अष्टमी का मेला शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के परिसर में चल रहे रहे शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर्व पर शुक्रवार अष्टमी के दिन मेला भरेगा। इसे लेकर पांचाल समाज 14 चोखरा के द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। अष्टमी पर राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों के श्रद्धालु पहुंचेंगे। सुबह नंगे पैर चलते हुए सैकड़ों श्रद्धालु आसपास गांव से मां के दरबार में जयकारा लगाते हुए पहुंचेंगे । मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल और महामंत्री नटवरलाल पांचाल ने बताया कि मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगे और मंगला आरती सुबह 5:00 बजे होगी। उसकी पश्चात विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मेले के तहत दुकानें सज चुकी हैं। विशेष मेला शुक्रवार अष्टमी के दिन भरेगा।