scriptडॉक्टर्स ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए किया यज्ञ, एमजीएच में आधे रह गए ऑपरेशन | Patrika News
समाचार

डॉक्टर्स ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए किया यज्ञ, एमजीएच में आधे रह गए ऑपरेशन

भीलवाड़ा. आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने हड़ताल के चौथे दिन सरकार की सदबुद्धि के लिए एमजीएच के बाहर यज्ञ किया। पडिंत के मंत्रोच्चार के बीच चिकित्सकों ने बारी-बारी से यज्ञ में आहुतियां दी। उधर डॉक्टर्स टीचर्सं की हड़ताल का एमजीएच के मेन ऑपरेशन थियेटर गहरा असर पड़ा है। जहां आम दिनों में 25 से 30 ऑपरेशन रोजाना हो रहे थे। हड़ताल के बाद 10 से 12 पर आ गए। बुधवार को वहां 9 और गुरुवार को 12 ऑपरेशन कुल हुए। आर्थोपेडिक मरीजों को ऑपरेशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है क्योकि इस विभाग में अधिकांश चिकित्सक मेडिकल कॉलेज के ही है। सर्जरी विभाग में ग्रुप 2 के डॉक्टर होने से उनके ऑपरेशन फिर भी हो रहे है लेकिन रोजाना के बजाय ऑपरेशन डे के दिन हीं किए जा रहे है। गायनिक ऑपरेशन थियेटर में हड़ताल का कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है।

भीलवाड़ाJul 25, 2024 / 07:20 pm

Lokesh soni

भीलवाड़ा. आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने हड़ताल के चौथे दिन सरकार की सदबुद्धि के लिए एमजीएच के बाहर यज्ञ किया। पडिंत के मंत्रोच्चार के बीच चिकित्सकों ने बारी-बारी से यज्ञ में आहुतियां दी। उधर डॉक्टर्स टीचर्सं की हड़ताल का एमजीएच के मेन ऑपरेशन थियेटर गहरा असर पड़ा है। जहां आम दिनों में 25 से 30 ऑपरेशन रोजाना हो रहे थे। हड़ताल के बाद 10 से 12 पर आ गए। बुधवार को वहां 9 और गुरुवार को 12 ऑपरेशन कुल हुए। आर्थोपेडिक मरीजों को ऑपरेशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है क्योकि इस विभाग में अधिकांश चिकित्सक मेडिकल कॉलेज के ही है। सर्जरी विभाग में ग्रुप 2 के डॉक्टर होने से उनके ऑपरेशन फिर भी हो रहे है लेकिन रोजाना के बजाय ऑपरेशन डे के दिन हीं किए जा रहे है। गायनिक ऑपरेशन थियेटर में हड़ताल का कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है।
डॉक्टर्स की हड़ताल को आईएमए का समर्थनहड़ताल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। प्रदेश सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने हड़ताल के बाद मेडिकल कॉलेज के कुछ चिकित्सकों का स्थानांतरण किया है जो गलत है। यह कार्रवाई दमनात्मक है। इसके लिए मांगे नहीं मानने पर आंदोलन किया जाएगा।
आरटीएच की तरह करेंगे आंदोलनएसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा व डॉ. फरियाद मोहम्मद सहित अन्य डॉक्टर्स धरना स्थल पहुंचे और चिकित्सको को संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा ने कहा कि सरकार यह सोच रही है की सारे डॉक्टर अलग-अलग है। सरकार ऐसा कदापि नहीं सोचे। हम सब एक है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की आरएसआर केडर सहित जायज मांगों को सरकार तत्काल मानकर राहत दे। ऐसा नहीं होने पर चिकित्सक राइट टू हेल्थ की तरह उग्र आंदोलन करेगी।
छह शिक्षक चिकित्सकों का स्थानांतरण गलतमेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. चेतन जैन ने बताया कि हाल ही में सरकार ने छह शिक्षक चिकित्सकों का स्थानांतरण किया है वह ऐसे विभागों से किया है जहां स्वीकृत का आधा स्टॉफ भी नहीं है। ऐसे में बच्चों का शिक्षण कार्य बाधित होगा। सरकार किराणें की दूकान की तरह मेडिकल कॉलेज खोल रही है। फॉर्माक्लोजी में 150 स्टूडेंट पर केवल एक डॉक्टर है बावजूद इसके सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार नए डॉक्टर लाने के बजाय जो है उनको इधर उधर कर रही है। ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. लीना जैन ने कहा कि हड़ताल का आज चौथा दिन है। मांगे पूरी करने को लेकर लिखित मेें हायर ऑथोरिटी व सरकार से कोई आदेश नहीं मिला। एनएमसी इंस्पेक्शन के लिए भी भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से कुछ डॉक्टरों का स्थानान्तरण किया गया है जो गलत है।
इन छह डॉक्टरों का स्थानान्तरणराजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी जयपुर ने बीती शाम एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छह चिकित्सक शिक्षकों का स्थानान्तरण बासवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कर दिया। इन चिकित्सकों में डॉ. मनीषा कुमारी, अमित टांक, चित्रा पुरोहित, रोहित सचदेव, अरुणा पंचारिया, महेश कुमार चौधरी शामिल है। इनके अलावा डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से भी तीन चिकित्सक शिक्षकों के बांसवाड़ा स्थानान्तरण किए गए जबकि एक को राजमेस कार्यालय से बासवाड़ा भेजा।

Hindi News/ News Bulletin / डॉक्टर्स ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए किया यज्ञ, एमजीएच में आधे रह गए ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो