समाचार

Dengue: डेंगू-मलेरिया का वार, सात दिन में अस्पताल पहुंचे 9 हजार

बीते कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, बुखार और डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।

बांसवाड़ाSep 12, 2024 / 11:23 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा . एमजी अस्पताल में पर्ची लेने के लिए काउंटर पर लगी मरीजों की भीड़।

सर्दी-खांसी, बुखार और डेंगूं मलेरिया के मरीजों की बढ़ोतरी
बारिश और बिगड़े मौसम का असर सेहत पर भी पडऩे लगा है। बीते कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, बुखार और डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि रोजाना एक हाजर से अधिक मरीज उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।
https://www.patrika.com/banswara-news/rajasthan-banswara-foreigners-are-crazy-about-kali-kamod-rice-but-now-its-cultivation-farmers-interest-decreased-know-why-18974560
बुधवार को ओपीडी सेवा के समय अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में घंटों भीड़भाड़ वाला माहौल नजर आया। चार से 10 सितंबर के बीच कुल 9675 मरीज उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल की बहिरंग सेवाओं में मरीजों को परामर्श देने वाले चिकित्सक बताते हैं कि इन दिनों मच्छरजनित बीमारियों में भी बढ़ोतरी हुई है।
डेंगू – मलेरिया के मरीज ज्यादा

डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि इन दिनों सर्दी, खांसी, बुखार के साथ डेंगू और मलेरिया के मरीज ज्यादा हैं। ठंडे गर्म के कारण उल्टी दस्त और सर्दी जुकाम के मरीज आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात जरूरी है।
बचाव बेहद जरूरी

दूषित खाने – पीने और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का प्रकोप ज्यादा है। जैसे उल्टी दस्त, सर्दी, खांसी, बुखार, डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टाइफस। ऐसे में शुद्ध खाने और पानी का उपयोग बेहद आवश्यक है। मच्छरों से बचाव भी बेहद आवश्यक है।
डॉ . मयंक शर्मा, एमडी मेडिसिन, एमजी अस्पताल

एमजी अस्पताल में पहुंचे इतने मरीज

तारीख : मरीजों की संख्या

04 सितंबर : 1612

05 सितंबर : 1315

06 सितंबर : 1379
07 सितंबर : 1283

08 सितंबर : 751

09 सितंबर : 1772

10 सितंबर : 1563

कुल मरीज : 9675

इन बीमारियों का बढा प्रकोप

– उल्टी दस्त
– डेंगू

– मलेरिया

– सर्दी खांसी

– जुकाम बुखार

– स्क्रब टाइफस

– मच्छरजनित बीमारियां

ऐसे करें बचाव

शुद्ध खाने का उपयोग करें

– पानी को उबाल कर पिएं
– घर के आसपास मच्छर पनप रहे हों तो चिकित्सा विभाग को सूचित करें

– फुल बाहों के कपड़े पहने

-ठंडी चीजों को खाने से बचें

( चिकित्सकों के अनुसार)

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / Dengue: डेंगू-मलेरिया का वार, सात दिन में अस्पताल पहुंचे 9 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.