scriptनिर्दयी पति ने पत्नी की हत्या कर खेत में दबाया शव | dabra news | Patrika News
समाचार

निर्दयी पति ने पत्नी की हत्या कर खेत में दबाया शव

13 जुलाई को पति सोनू यादव ने बिलौआ थाने में पत्नी प्रगति यादव के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि मामला संदिग्ध है।

ग्वालियरJul 23, 2024 / 11:20 pm

Avdhesh Shrivastava

13 जुलाई को पति सोनू यादव ने बिलौआ थाने में पत्नी प्रगति यादव के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि मामला संदिग्ध है।

13 जुलाई को पति सोनू यादव ने बिलौआ थाने में पत्नी प्रगति यादव के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि मामला संदिग्ध है।

डबरा. बिलौआ थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की हत्या कर बिलौआ तिराहा स्थित गौरव फैमली रेस्टोरेंट के पीछे एक खेत में पुराना कुंआ में गड्ढ़ा खोदकर दफना दिया। मामला प्रकाश में आने पर बिलौआ पुलिस ने मंगलवार को पति की निशानदेही पर उक्त कुआ से मिट्टी निकलवा कर शव को बाहर निकाला। शव को पीएम के लिए ग्वालियर भेज दिया है। एक साल से चल रहा घरेलू विवाद कारण बताया जा रहा है। मृतक पत्नी ने बिलौआ थाने में उसके ऊपर होने वाले प्रताडऩा के संबंध में पूर्व में आवेदन दिए गए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुए यह बात मृतका के चाचा ने बताई।

दर्ज कराई गुम होने की रिपोर्ट

13 जुलाई को पति सोनू यादव ने बिलौआ थाने में पत्नी प्रगति यादव के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि मामला संदिग्ध है। पुलिस ने महिला के गत दिवस पति को पकड़ा। उसके बाद पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना व दफनाया जाना कबूल किया। इस मामले में परिवार के अन्य सदस्य शामिल है, इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वद्र्धमान बिलौआ पहुंचे। पति सोनू की निशानदेही पर घटना स्थल का मौका मुहायना किया। इधर, नायब तहसीलदार ने पहुंचकर मौके का पंचनामा बनाया। इसके बाद देर शाम पुलिस ने गड्ढ़ा खोदकर मिट्टी को निकलवाया। करीब ८ फीट कुआ की ऊंचाई थी। जो कि गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया था। लाश पूरी तरह से सड़ गई थी। पति पुलिस की हिरासत में है जिससे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। गौरव फैमनी रेस्टोरेंट के मालिक है।

18 साल पहले हुआ था विवाह

मुरैना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली प्रगति यादव का विवाह जौरासी में रहने वाले सोनू यादव से लगभग 18 वर्ष पहले हुआ था। दो बच्चे भी हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जारहा है कि लगभग 1 वर्ष से प्रगति और सोनू दोनों के बीच अनबन भी चल रही थी जिसकी शिकायत प्रगति ने और उसके घर वालों ने कई बार बिलौआ थाने में की थी। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत नहीं ली गई। प्रगति बार-बार पुलिस को शिकायत में यह भी बताती रही कि उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। परिजनों की माने तो उनका कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सुनवाई कर लेती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता।

मामले में जांच की जाएगी

शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। 13 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जहां तक आवेदन देकर शिकायत की जा रही थी। इस मामले में जांच की जाएगी।
गजेंद्र सिंह वद्र्धमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

Hindi News/ News Bulletin / निर्दयी पति ने पत्नी की हत्या कर खेत में दबाया शव

ट्रेंडिंग वीडियो