scriptएमपी में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने कांग्रेस का बड़ा त्याग, वेतन भत्ता छोड़ेंगे विधायक | Patrika News
समाचार

एमपी में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने कांग्रेस का बड़ा त्याग, वेतन भत्ता छोड़ेंगे विधायक

Ladli Behna Yojana कांग्रेस के विधायकों ने लाड़ली बहनों को 3 हजार देने के लिए बड़ा त्याग करने का ऐलान किया है।

भोपालJun 26, 2024 / 07:09 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana Congress MLA Kailash Kushwaha MLA Sahab Singh Gurjar MLA Rajendra Bharti

Ladli Behna Yojana Congress MLA Kailash Kushwaha MLA Sahab Singh Gurjar MLA Rajendra Bharti

Ladli Behna Yojana Congress MLA Kailash Kushwaha MLA Sahab Singh Gurjar MLA Rajendra Bharti – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व चालू की गई लाड़ली बहना योजना पर नित ​नई बहस होती है। चुनाव में बीजेपी ने योजना की राशि धीरे धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर देने का वादा किया था पर अभी तक 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं। कांग्रेस इस बात को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को जब तब घेरती रहती है। अब कांग्रेस के विधायकों ने लाड़ली बहनों को 3 हजार देने के लिए बड़ा त्याग करने का ऐलान किया है। कांग्रेसी विधायकों ने कहा है कि इसके लिए हम अपना वेतन भत्ता छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।
कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह, साहब सिंह गुर्जर और राजेंद्र भारती का कहना है कि बीजेपी लाड़ली बहनों को 3 हजार देने की बात कहकर ही सत्ता में आई थी। बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है।
यह भी पढ़ें : इंदौर में बिल्डिंग से कूद गई टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर, पापा को लिखा- आई एम सॉरी

कांग्रेस के इन तीनों विधायकों ने एक स्वर से राज्य सरकार से लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपए करने की मांग की। कांग्रेसी विधायकों ने यह भी कहा कि इसके लिए हम अपना वेतन भत्ता भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। यदि बीजेपी के मंत्री विधायक वेतन—भत्ता छोड़ें तो हम भी बहनों के लिए यह त्याग करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : कथावाचक का एमपी में भी विरोध, पुजारी बोले- नाक रगड़कर माफी मांगे पंडित प्रदीप मिश्रा

कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि बीजेपी ने एमपी में बहनों के साथ छल किया है। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के पहले बहनों को 3 हजार देने की बात कही थी। विधायक राजेंद्र भारती ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का बीजेपी को भरपूर राजनीतिक लाभ मिला, इसके कारण ही सत्ता में उनकी वापसी हो सकी।
इसके बाद भी बीजेपी सरकार बहनों के साथ धोखा कर रही है। बहनों के हित के लिए हम त्याग कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और विधायक अपना वेतन भत्ता छोड़ेंगे तो कांग्रेस के विधायक भी अपना वेतन भत्ता छोड़ देंगे।

Hindi News/ News Bulletin / एमपी में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने कांग्रेस का बड़ा त्याग, वेतन भत्ता छोड़ेंगे विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो