फरवरी- 8,615,008
मार्च- 8,682,457
अप्रेल- 8,087,712
मई- 8,421,072
जून- 8,433,837
जुलाई – 9,535,019
अगस्त- 9,543,625
एमटीसी बस और लोकल टे्रन के साथ ही चेन्नई मेट्रो सफर करने वालों के लिए पहली पसंद बन गई है। सडक़ पर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से बचने के लिए अब लोग मेट्रो से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। दिल्ली मेट्रो के फेज 2 के विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके संभवत: 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।