scriptCG Rape News: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, फिर जो हुआ… | CG Rape News: After appearing in the court, the girl went to the house of the rape | Patrika News
समाचार

CG Rape News: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, फिर जो हुआ…

CG Rape News: बलरामपुर जिले के ओबरी में शुक्रवार की दोपहर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के परिजनों ने 2 दिन पूर्व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

बलरामपुरNov 09, 2024 / 12:37 pm

Shradha Jaiswal

Rape
CG Rape News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ओबरी में शुक्रवार की दोपहर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के परिजनों ने 2 दिन पूर्व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार युवती ने एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में युवक जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Rape News: दो दिन बाद कुएं में मिली लाश

CG Rape News: गायब होने के एक दिन पूर्व ही दोनों की कोर्ट में पेशी थी। इसके बाद युवती आरोपी के घर गई थी। इसी बीच उसकी लाश मिली। युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आरोपी व उसके भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। बलरामपुर जिले के ग्राम ओबरी निवासी 21 वर्षीय एक युवती 2 दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था।
CG Rape News: फिर उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर उसकी लाश गांव के ही कुएं में मिली। सूचना पर पुलिस ने युवती का शव बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया है।

बलात्कार का लगाया था आरोप

सूत्रों के अनुसार युवती ने अपने गांव से लगे ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह 22 वर्ष पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व ही युवक जेल से जमानत पर बाहर आया था। युवती की गुमशुदगी से 1 दिन पूर्व ही सोनू सिंह व युवती पेशी पर कोर्ट गए थे। यहां से युवती घर लौट आई थी।

Hindi News / News Bulletin / CG Rape News: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, फिर जो हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो