बांसवाड़ा-घाटोल के पदाधिकारियों की ली बैठक इससे पहले डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने पार्टी कार्यालय में बांसवाड़ा और घाटोल विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अभियान सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना है। सभी समाजों और सभी वर्गों को जोडऩा है। भौगोलिक दृष्टि से भी अभियान को पहुंचाना है। जिला प्रभारी ने दिनेश भट्ट और जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने अभियान में पूरे मनोयोग से जुड़े होने की प्रतिबद्धता जताई। जिला संयोजक संजय पंड्या ने भी हर हाल में जिले के लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया। पार्टी के नेता ओम पालीवाल, भगवतपुरी, राजेंद्रप्रसादपंचाल और प्रधान बलवीर रावत ने भी संबोधित किया। इस दौरान बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोजसिंह चौहान, महावीर बोहरा गायत्री शर्मा, जिला मंत्री यदुनाथ सिंह चुंडावत आदि मौजूद थे।
शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी के किए दर्शन बांसवाड़ा दौरे के दौरान डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी पहुंचकर दर्शन किए। मंदिर में पंडित निकुंज मोहन पंड्या ने पूजा करवाई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल ने चतुर्वेदी का अभिनंदन किया। बाद में उन्होंने तलवाड़ा में आमलिया गणपति के भी दर्शन किए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मुकेश द्विवेदी, योगेश द्विवेदी, सागरमल टेलर, दिलीप अधिकारी नानूलालपंचाल आदि मौजूद रहे।