scriptएमपी में फिर बंद हुआ नेशनल हाईवे, तीन राज्यों को जोड़नेवाले एनएच पर यातायात थमा | Anuppur National Highway Road blockade at Badra intersection on NH 43 in Anuppur | Patrika News
समाचार

एमपी में फिर बंद हुआ नेशनल हाईवे, तीन राज्यों को जोड़नेवाले एनएच पर यातायात थमा

Anuppur NH 43 एमपी के पूर्व मंत्री और जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी भी फंसे रहे।

अनूपपुरJun 29, 2024 / 03:03 pm

deepak deewan

Anuppur National Highway Road blockade at Badra intersection on NH 43 in Anuppur

Anuppur National Highway Road blockade at Badra intersection on NH 43 in Anuppur

Anuppur National Highway Road blockade at Badra intersection on NH 43 in Anuppur मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे आए दिन बंद हो रहे हैं। हाईवे पर खूब चक्काजाम किया जा रहा है। लोग हाईवे पर प्रदर्शन करते हैं जिससे आवागमन ठप हो जाता है। नेशनल हाईवे पर घंटों चक्काजाम से लोग बेहाल हो रहे हैं। एमपी में चक्काजाम से एक फिर नेशनल हाईवे बंद होने की घटना सामने आई। अनूपपुर में लोगों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया जिससे तीन राज्यों को जोड़नेवाले एनएच पर 5 घंटों तक यातायात थमा रहा।
अनूपपुर में एनएच 43 देर रात तक बंद रहा। यहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और नेशनल हाईवे पर बदरा तिराहे पर जा बैठे। यहां रात 12 बजे के बाद जाम खुल सका। इस दौरान पांच घंटे यातायात बंद रहा। बता दें कि नेशनल हाईवे यानि एनएच 43 एमपी को छत्तीसगढ़ और झारखंड से जोड़ता है।
यह भी पढ़ें : एमपी में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने कांग्रेस का बड़ा त्याग, वेतन भत्ता छोड़ेगे विधायक

अनूपपुर के भालूमाड़ा में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर बदरा तिराहे के पास सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया जिससे एनएच पर जाम लग गया। रात 7:00 बजे से शुरु हुआ जाम रात 12:00 बजे के बाद खुल सका। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर ही डटे रहे। बाद में उनकी मांगें मानी तभी वे हटे।

तहसीलदार अनुपम पांडे के अनुसार परिजनों को 1 लाख की सहायता राशि तत्काल दी गई। इसके साथ ही मोजर वेयर कंपनी में एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस का बड़ा फैसला, छिंदवाड़ा में बदलेगी कमान, कमलनाथ समर्थकों को भी हटा रही पार्टी

एचआरसी कंपनी की हाईवा ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी जिससे महिला प्रीति शुक्ला की 28 जून को मौत हो गई। भालूमाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की लेकिन परिजनों ने चक्काजाम कर दिया।
28 जून को रात में जबलपुर से शव आते ही परिजन और अन्य लोग एनएच 43 पर बदरा तिराहे पर बैठ गए। चक्काजाम से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने। करीब पांच घंटे तक एनएच बंद रहा। जाम में एमपी के पूर्व मंत्री और जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी भी फंसे रहे।

Hindi News/ News Bulletin / एमपी में फिर बंद हुआ नेशनल हाईवे, तीन राज्यों को जोड़नेवाले एनएच पर यातायात थमा

ट्रेंडिंग वीडियो