अनूठे अंदाज में मनाई आंबेडकर जयंती, दंपती ने देहदान की घोषणा
बाड़मेर। शहर के एक दंपति ने अनूठे ही अंदाज में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मनाई। दंपती ने जयंती को कुछ अलग अंदाज में मनाने हुए शहर के राजकीय चिकित्सालय में देहदान की घोषणा की। महावीर नगर बाड़मेर निवासी 70 वर्षीय गोवर्धन राम चौहान व धर्मपत्नी अमिया देवी 69 वर्षी अमिया ने देहदान का संकल्प पत्र डॉ. दिनेश परमार आचार्य को सौंपा।
देहदान की घोषणा का संकल्प पडत्र सौंपते हुए गोवर्धन राम चौहान ने कहा है कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में लोग देहदान करने से घबराते है। ऐसे में बाड़मेर मेडिकल में भावी चिकित्सकों के प्रैक्टिस में बाधाएं आती है। इन भावी चिकित्सकों को बेहतर ज्ञान और अवसर मिले, इसके लिए उन्होंने छगन धंदे से प्रेरित होकर आंबेडकर जयंती पर पत्नी के साथ देहदान का संकल्प पत्र डॉ. दिनेश परमार आचार्य को सौंपा है। अमिया देवी ने बताया कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि मै और मेरे पति को इस पुण्य कार्य करने का अवसर मिला।।
इस अवसर पर डॉ मोतीलाल खत्री, डॉ शक्ति कृषण राजगुरु, डॉ बालाराम चौधरी, डा हरिकिशन, सुरेश छंगानी सहायक नर्सिंग अधीक्षक, पीआरओ जोगेन्द्र कुमार माली, नर्सिंग अधिकारी छगन धंदे, डाउलाल, हनवनताराम, लीला देवी, प्रिया, हिमांशु, सिराज एवं श्रवण सहित शामिल हुए ।