बेंगलूरु में चलेगी एयर टैक्सी, तीन घंटे का सफर 19 मिनट में होगा, 60 मीटर ऊपर बनेगा हेलिपैड
एयर टैक्सी शहर की भीड़भाड़ से बचाकर कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएंगी।
नई दिल्ली•Oct 27, 2024 / 12:23 am•
pushpesh
बेंगलूरु. शहर में फ्लाइंग टैक्सी की सेवाएं शुरू करने के लिए बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआइएएल) ने शहर के एक स्टार्टअप सरला एविएशन से हाथ मिलाया है। एयर टैक्सी शहर की भीड़भाड़ से बचाकर कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएंगी। यह टैक्सी बेंगलूरु एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच 52 किमी की दूरी महज 19 मिनट में तय करेगी, जिसमें अभी दो से तीन घंटे लगते हैं। हालांकि जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ फटाफट पहुंचाने के लिए कीमत थोड़ी ज्यादा चुकानी होगी। इस 19 मिनट के सफर के लिए 1700 रुपए लगेंगे। टैक्सी में सात लोग बैठ सकेंगे। फ्लाइंग टैक्सी शुरू होने में तीन साल लग सकते हैं। सरला एविएशन ने बताया, बेंगलूरु के साथ ही मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में भी ऐसी एयर टैक्सी चलाई जाएंगी।
हेलिकॉप्टर से 100 गुना सुरक्षित
कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) प्रौद्योगिकी के जरिए इस टैक्सी को 20 से 40 किमी दूरी की छोटी यात्राओं के लिए प्लान किया है, जिसकी अधिकतम दूरी 160 किमी तक है। कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ एड्रियन श्मिट ने कहा, यह एयर टैक्सी हेलिकॉप्टर से 100 गुना ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि इसमें सात प्रोपेलर हैं, इसलिए खराबी की आशंका ना के बराबर है। श्मिट ने कहा, एयर टैक्सी के लिए 60 मीटर से ऊंची इमारतों पर हेलिपेड बनाया जाएगा।
Hindi News / News Bulletin / बेंगलूरु में चलेगी एयर टैक्सी, तीन घंटे का सफर 19 मिनट में होगा, 60 मीटर ऊपर बनेगा हेलिपैड