समाचार

Ahmedabad: नो पार्किंग जोन में खड़े 100 वाहनों मनपा ने किया लॉक

शहर के पूर्व जोन में मंगलवार को नो पार्किंग जोन में पार्क या फिर यातायात को अड़चन बन रहे 100 वाहनों को महानगरपालिका की टीम ने लॉक लगा दिया।

अहमदाबादSep 10, 2024 / 10:25 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad no parking zone

सडक़ किनारे बड़ी मात्रा में अतिक्रमण भी दूर किए

अहमदाबाद शहर के पूर्व जोन में मंगलवार को नो पार्किंग जोन में पार्क या फिर यातायात को अड़चन बन रहे 100 वाहनों को महानगरपालिका की टीम ने लॉक लगा दिया। इन सभी वाहनों के मालिकों से 76 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही जोन के विविध भागों से रोड़ किनारे से अन्य अतिक्रमणों को भी दूर किया गया।
महानगरपालिका के एस्टेट विभाग के अनुसार निकोल वार्ड में एक दिन में 55 वाहनों को मनपा के एस्टेट विभाग की टीम ने लॉक लगाए। इनसे 61 हजार रुपए वसूले गए। वस्त्राल वॉर्ड में आठ वाहनों को लॉक लगाकर चार हजार रुपए का जुर्माना वसूला। रामोल में सात वाहनों का लॉक लगाकर 3500, गोमतीपुर में आठ वाहनों का लॉक लगाकर 1700, अमराईवाडी में आठ वाहनों से 1800, ओढव में आठ वाहनों से 2400, भाईपुरा में तीन वाहनों से 1000 तथा विराटनगर में भी तीन वाहनों से डेढ़ हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण के रूप में 19 ठेले हटाए अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / Ahmedabad: नो पार्किंग जोन में खड़े 100 वाहनों मनपा ने किया लॉक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.