एग्रो पैक फूड मेला शुरू: खरीदारों को लुभा रही बासमती की खुशबू
-इराक इस बार चावलों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीदकरनाल/तरावड़ी. इराक के एरबिल फेयरग्राउंड में सोमवार से एग्रो पैक फूड मेला शुरू हो गया है, जिसमें भारतीय बासमती की खुशबू भी महक रही है। जिले के कई निर्यातक ब्रांड के चावलों के स्टॉल मेले में लगे हैं। निर्यातकों को इस बार चावलों का अच्छा कारोबार […]
-इराक इस बार चावलों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद
करनाल/तरावड़ी. इराक के एरबिल फेयरग्राउंड में सोमवार से एग्रो पैक फूड मेला शुरू हो गया है, जिसमें भारतीय बासमती की खुशबू भी महक रही है। जिले के कई निर्यातक ब्रांड के चावलों के स्टॉल मेले में लगे हैं। निर्यातकों को इस बार चावलों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। भारतीय बासमती विदेशी ग्राहकों को लुभा रही है।
हरियाणा राइस एक्सपोट्र्स एसोसिएशन के प्रधान सुशील जैन ने बताया कि उनकी फर्म वीर ओवरसीज ने भी इराक के एग्रो पैक फूड मेले में स्टॉल लगाया है। जिले के कई अन्य निर्यातकों के भी स्टॉल लगे हैं। पहले दिन ही भारतीय बासमती के अलग अलग ब्रांड्स ने विदेशी ग्राहकों को आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि इस बार चावल का भाव पिछले सालों की अपेक्षा करीब 20 प्रतिशत कम है, लेकिन निर्यातकों को कोई नुकसान नहीं है, क्योंकि फसल के रेट भी इस बार कम रहे हैं। भारतीय बासमती इराक में पहले से ही पसंद की जाती है, हर साल करीब इराक में करीब छह से सात लाख टन बासमती के चावल का निर्यात होता है। अभी तो मेले की शुरुआत हैं लेकिन शुरुआती रुझान से पता लगता है कि इस बार अच्छे सौदे हो सकेंगे।
इसी कड़ी में तरावड़ी के केएस ओवरसीज के सीएमडी पंकज गोयल ने भी इराक के एरबिल इंटरनेशनल फेयरग्राउंड में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले पैक फूड मेले में अपने ब्रांड 521 बासमती चावल व फूड प्रोडक्ट्स का स्टाल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके स्टाल पर विदेशी व्यापारियों ने पहुंचकर चावल के प्रति काफी रुचि दिखाई है।
विदेशी खरीदारों के सामने तरावड़ी में तैयार होने वाले बासमती चावल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है इस बार इस मेले मे अच्छे आर्डर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मेले में 16 देशों के 222 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था। इनमें आस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, ईरान, इराक, इटली, कुवैत, नीदरलैंड, रूस, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल थे। एग्रो-पैक इराक खाद्य, पैकेजिंग और कृषि के लिए एक प्रतिष्ठित व्यापार मेला है। यह मेला इराक के सबसे लोकप्रिय प्रदर्शनी शहर एरबिल में एरबिल इंटरनेशनल फेयर ग्राउंड में हर साल आयोजित किया जाता है।
Hindi News / News Bulletin / एग्रो पैक फूड मेला शुरू: खरीदारों को लुभा रही बासमती की खुशबू