पति की सेवानिवृति के बाद दंपति ने की देहदान की घोषणा
बाड़मेर। पिछले दिनों एक ही परिवार के बारह सदस्यों के देहदान की घोषणा अब आमजन के लिए ना केवल नजीर बन रही है, बल्कि लोग उनसे प्रेरणा लेकर देहदान के लिए आगे आ रहे है। बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में एक दम्पति ने देहदान की घोषणा की। राउमावि मोखावा में कार्यरत सहायक कर्मचारी लाधुराम सैन ने सेवानिवृत्त होने पर यह सराहनीय कदम उठाया।
जिले में सरकारी नौकरी से सेवानिवृति के बाद एक दंपति ने अभिनव पहल करते हुए देहदान की घोषणा की है। बाड़मेर जिले में सैन समाज मे देहदान की घोषणा करने वाला पहला दंपति है। बाड़मेर जिले के तलिया छोटू गांव निवासी लाधुराम सैन कुछ माह पहले सेवानिवृत हुए। इसके बाद लगातार सोच रहे थे कि मानव जीवन को यादगार कैसे बनाया जाए। इस दौरान लुम्भाणी परिवार और मानाराम गढ़वीर ने इनको देहदान के लिए प्रेरित किया। इन्होंने अपनी पत्नी गोमी देवी के साथ शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया के समक्ष देहदान की घोषणा पत्र सौंपा।