समाचार

फुटबॉल मैच हारने पर खिलाडिय़ों के बाल खींचकर लातों से मारा, आरोपी शिक्षक निलंबित

Teacher Suspended

चेन्नईAug 12, 2024 / 07:57 pm

PURUSHOTTAM REDDY

सेलम. यहां एक फुटबॉल मैच हारने के बाद एक पीटी शिक्षक द्वारा खिलाडिय़ों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में अन्नामलै नामक एक निजी स्कूल के शारीरिक शिक्षक ने खिलाडिय़ों को न केवल थप्पड़ मारे बल्कि उनके बाल खींचे और उन्हें लात-घूसे भी मारे। वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अन्नामलै को निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो एक फुटबॉल मैच के बाद का है, जिसमें अन्नामलै खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से नाखुश नजर आ रहे थे। उन्होंने मैदान में बैठे बच्चों को बारी-बारी से बुलाया, उन्हें बताया कि उन्होंने कहां गलती की और फिर उन्हें थप्पड़ मारे। कुछ खिलाडिय़ों के बाल भी खींचे और उनको लात मारी। इस दौरान अन्य शिक्षक और बच्चे भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेलम के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एम. कबीर ने अन्नामलै को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने अन्नामलै को तुरंत निलंबित कर दिया। स्कूल द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि अन्नामलै पिछले 22 वर्षों से इस स्कूल में कार्यरत थे, लेकिन उनकी इस हरकत ने स्कूल की छवि को धूमिल कर दिया है। अन्नामलै ने अपने इस व्यवहार के लिए स्पष्टीकरण देने की कोशिश की, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।

Hindi News / News Bulletin / फुटबॉल मैच हारने पर खिलाडिय़ों के बाल खींचकर लातों से मारा, आरोपी शिक्षक निलंबित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.