scriptबालाघाट के बाद दमोह में खुलेगा इथेनॉल सयंत्र, रिलाइंस कंपनी निवेश करने तैयार | Patrika News
समाचार

बालाघाट के बाद दमोह में खुलेगा इथेनॉल सयंत्र, रिलाइंस कंपनी निवेश करने तैयार

इस सयंत्र के लिए १०० एकड़ जमीन की जरूरत
-कलेक्टर ने कंपनी के अधिकारियों को जमीन चिंहित करने बुलाया
-जिले के दस हजार से ज्यादा किसानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा फायदा
स्पॉट लाइट

दमोहJan 18, 2025 / 12:00 pm

आकाश तिवारी

वर्शन
रिलाइंस कंपनी इथेनॉल प्लांट लगाने के लिए तैयार है। कंपनी ने आवेदन भी किया है। अधिकारियों को बुला रहे हैं। १०० एकड़ जमीन हम उन्हें इस उद्योग के लिए देंगे।

सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह

Hindi News / News Bulletin / बालाघाट के बाद दमोह में खुलेगा इथेनॉल सयंत्र, रिलाइंस कंपनी निवेश करने तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो