दल अपने गांव में बनाएंगे सावरवानी जैसे होम स्टे
दल अपने गांव में बनने वाले होम स्टे को सावरवानी मॉडल जैसा बनाएंगे ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्वयं को सुरक्षित भी महसूस करें। अन्य प्रदेशों व प्रदेश के अन्य जिलों के होम स्टे धारकों को सावरवानी मॉडल दिखाने के पीछे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की रिस्पांसिबल टूरिज्म की अवधारणा भी है। जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पर्यटन ग्राम सावरवानी में कई विकास कार्य चल रहे हैं। गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर खास फोकस कर रहे हैं।