scriptजिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत | Patrika News
समाचार

जिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत

कैदी की मौत से जेल में मचा हडक़ंप
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में वर्ष 2019 से था जेल में बंद
मार्च 2024 में अदालत ने सुनाई थी 10 वर्ष की सजा

बालाघाटNov 13, 2024 / 08:06 pm

mukesh yadav

कैदी की मौत से जेल में मचा हडक़ंप

कैदी की मौत से जेल में मचा हडक़ंप

बालाघाट. जिला जेल में सजा काट रहे एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। कैदी की अचानक मौत से जेल में हडक़ंप मच गया। हालांकि बंदी की मौत किस कारण से हुई फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बंदी को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम थाना आमगांव महाराष्ट्र ग्राम मुंडीपार निवासी 58 वर्षीय रामेश्वर पिता भूराजी मेश्राम बताया गया है। शव का परिजनों की उपस्थिति में पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा
जानकारी के अनुसार रामेश्वर मेश्राम बालाघाट जिला जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 2019 से बंद था। जिसे मार्च 2024 में न्यायाधीश ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया था। वह जिला जेल में सजा काट रहा था। बताया जा रहा है की मंगलवार की देरशाम उसे उल्टी व दस्त होने पर जेल स्टाफ ने चिकित्सक को इसकी सूचना दी और चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया। जिला अस्पताल में लाने पर चिकित्सक चेक कर उसका उपचार कर रहे थे कि इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
अटैक आने का अंदेशा
कैदी की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर चिकित्सक कैदी को अटैक आने का अंदेशा लगा रहे हैं। चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल से अस्पताल के बीच उसे अटैक आ गया, उसकी मौत हो गई हैं।
वर्सन
दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे बंदी की तबियत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना किए जाने के लिए कोतवाली पुलिस से पत्राचार कर लिया गया है।
रामलाल सहलाम, जेल अधीक्षक बालाघाट

Hindi News / News Bulletin / जिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो