जानकारी के अनुसार रामेश्वर मेश्राम बालाघाट जिला जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 2019 से बंद था। जिसे मार्च 2024 में न्यायाधीश ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया था। वह जिला जेल में सजा काट रहा था। बताया जा रहा है की मंगलवार की देरशाम उसे उल्टी व दस्त होने पर जेल स्टाफ ने चिकित्सक को इसकी सूचना दी और चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया। जिला अस्पताल में लाने पर चिकित्सक चेक कर उसका उपचार कर रहे थे कि इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
कैदी की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर चिकित्सक कैदी को अटैक आने का अंदेशा लगा रहे हैं। चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल से अस्पताल के बीच उसे अटैक आ गया, उसकी मौत हो गई हैं।
दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे बंदी की तबियत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना किए जाने के लिए कोतवाली पुलिस से पत्राचार कर लिया गया है।
रामलाल सहलाम, जेल अधीक्षक बालाघाट