scriptधारीवाल कप में शामिल होंगी 16 टीमें, खिलाडि़यों की हुई नीलामी | Patrika News
समाचार

धारीवाल कप में शामिल होंगी 16 टीमें, खिलाडि़यों की हुई नीलामी

 नागौर जिला राजस्थान जैन परिषद, कर्नाटक, बेंगलूरु के यूथ विंग के तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी को होने वाले नागौर प्रीमियर लीग-धारीवाल कप में 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के लिए एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इसमें पुरुषों की 12 एवं महिलाओं की 4 टीमें निर्धारित की गई। सभी […]

बैंगलोरDec 03, 2024 / 06:42 pm

Bandana Kumari

 नागौर जिला राजस्थान जैन परिषद, कर्नाटक, बेंगलूरु के यूथ विंग के तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी को होने वाले नागौर प्रीमियर लीग-धारीवाल कप में 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के लिए एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडि़यों की नीलामी की गई। इसमें पुरुषों की 12 एवं महिलाओं की 4 टीमें निर्धारित की गई। सभी टीमों के लिए आइकान खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाडियों की बोली लगाई गई ।
ट्राॅफी का किया अनावरण

यूथ विंग के अध्यक्ष सुरेश कटारिया ने स्वागत किया। परिषद मंत्री कनकराज चोरडिया ने नागौर परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं वाराणसी, अयोध्या आदि तीर्थों की आगामी हवाई दर्शन यात्रा के बारे में जानकारी दी।मुख्य प्रायोजक लादुराम ताराचंद अमित धारीवाल परिवार ने ट्राॅफी का अनावरण किया। प्रायोजक बेताला परिवार का अभिनंदन धारीवाल कप के संयोजक विकास कटारिया ने किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत लेडीज विंग ने मंगलाचरण के साथ किया। खेलकूद समिति के सदस्य दीपक चोरडि़या, विनीत नाहर, अंकुश चोरडि़या, आशीष तातेड़ आदि ने कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग दिया।
इस अवसर पर परिषद के नवरतन कटारिया, गुलाबचंद पगारिया, बिमलचंद कांकरिया, देवराज कटारिया, महिपाल कटारिया, अशोक कटारिया, कमल भंडारी, शशि कांकरिया, कविता लुंकड आदि मौजूद थे।संचालन हितेश छाजेड, मुस्कान चौधरी एवं निधि जैन ने किया। युवा मंत्री विनोद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / News Bulletin / धारीवाल कप में शामिल होंगी 16 टीमें, खिलाडि़यों की हुई नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो