नई दिल्ली

घर में पार्किंग की जगह होगी तभी खरीद सकेंगे गाड़ी!

अगर आपके घर या आसपास पार्किंग की जगह होगी, तभी आप नई गाड़ी खरीद पाएंगे। सरकार सड़कों पर

नई दिल्लीDec 23, 2016 / 05:01 am

मुकेश शर्मा

delhi

नई दिल्ली।अगर आपके घर या आसपास पार्किंग की जगह होगी, तभी आप नई गाड़ी खरीद पाएंगे। सरकार सड़कों पर गाडिय़ों का दबाव कम करने, जाम और प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए जल्द ही ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिसके तहत पार्किंग स्पेस प्रूफ देने के बाद ही आप नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मंत्री वेंकैया नायडू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्किंग प्रमाण-पत्र जल्द ही अनिवार्य कर सकती है। परिवहन मंत्रालय से इस बारे में विमर्श चल रहा है। मैं भी नितिन गडकरी से बात कर रहा हूं। राज्यों को भी जानकारी भेजी जा रही है।

टॉयलेट बिना निर्माण की अनुमति नहीं…


वें कैया नायडू ने इसी कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देने के लिए सरकार बगैर टॉयलेट के किसी भी नए निर्माण की स्वीकृति नहीं देगी। इसके लिए भी नियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम जल्द ही इसे लागू कर पाने की हालात में होंगे।

टॉयलेट लोकेटर लॉन्च

नायडू ने गूगल टॉयलेट लोकेटर लॉन्च किया। इससे लोग दिल्ली-एनसीआर,इंदौर और भोपाल में टॉयलेट सर्च कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर 6200 पब्लिक टॉयलट की लोकेशन उपलब्ध है।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौर के साथ नायडू भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया।

Hindi News / New Delhi / घर में पार्किंग की जगह होगी तभी खरीद सकेंगे गाड़ी!

लेटेस्ट नई दिल्ली न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.