वल्लभ ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2020 और 2021 के दौरान देश में बेरोजगारी की दर 7.8 प्रतिशत तक बढ़ गई है। जून में 25 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.03 प्रतिशत पर पहुंची है। चिंता की बात यह है कि देश की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में है। अप्रेल से जून के बीच तीन महीने के दौरान महंगाई दर 7.3 प्रतिशत रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 7.9 प्रतिशत तक है। वित्त मंत्री को सब्जियों की महंगाई दर 17.37 प्रतिशत से कम करने के उपाय बताने चाहिए। इस सरकार ने आटे, दही-पनीर, छाछ, मूली पर 5 फीसदी जीएसटी लगाकर लोगों के जले पर नमक छिडक़ा है।