WHO ने दी चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ देशों में यात्रा प्रतिबंधों के जरिए दुनियाभर में कोविड-19 और ओमिक्रोन वेरिएंट के प्रसार को रोकना संभव नहीं, इसके लिए हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे। WHO का कहना है कि जो लोग पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें इससे अधिक खतरा है। WHO ने सलाह दी कि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसी कॉमरेडिडिटी वाले लोगों को अपनी यात्राएं रद्द कर देनी चाहिए।
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ने WHO को सूचित किया था। वहीं डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका को इस वैरिएंट का इतनी तेजी से पता लगाने और इसकी जानकारी देने के लिए दोनों देशों की सराहना की थी। इसके साथ ही who ने अन्य देशों से अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों को ध्यान में रखते हुए जोखिम-घटाने के उपाय खोजने का आग्रह किया है। इस वेरिएंट के सामने आने के बाद से कई देशों ने कोरोना नियमों को सख्त कर दिया है।
अब इस वेरिएंट ने कई देशों में प्रवेश कर लिया है। हालांकि भारत में अब तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार इस संबंध में सभी एहतियात बरत रही है।