सौगत रॉय ने कहा है कि पार्थ चटर्जी ने जो भी किया है, उससे मुख्यमंत्री बनर्जी बिल्कुल अंजान थी। उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि पार्थ किसी साजिश का शिकार हुआ है या नहीं। उन्होंने हमें शर्मिंदा किया है और हमारी पार्टी का अपमान किया है। हम उनके और उनके सहयोगियों के लिए उचित सजा के साथ पूरी जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें मंत्री पद से हटाने के अलावा सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “पार्टी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है। जो हुआ वह शर्म की बात है। मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। हमें नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है। जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने कार्रवाई की। ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।”
बता दें, TMC ने पार्थ चटर्जी से उस वक्त से ही दूरियां बनानी शुरू कर दी थी जब उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। अब तक उनके आवास से 50 करोड़ से भी ज्यादा कैश बरामद हो चुके हैं। ईडी को आशंका है की ये आकंड़ा 100 करोड़ तक पहुंच सकता है। वहीं अगनी गिरफ्तारी को लेकर पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें एक साजिश में फंसाया जा रहा है, मैं साजिश का शिकार हूं। वहीं इस घोटाले को लेकर TMC के कई नेता ED की रडार पर हैं।