अत्यधिक सटीक समय कहां-कहां जरूरी क्वांटम घड़ी परमाणुओं के अंदर ऊर्जा में होने वाले बदलावों को मापकर अत्यधिक सटीक समय देती है। सैटेलाइट नेविगेशन, मोबाइल फोन और डिजिटल टीवी समेत कई तकनीकों के लिए सटीक समय रिकॉर्ड करना जरूरी है। सामान्य घडिय़ों पर तापमान, दबाव और चुंबकीय क्षेत्रों का असर पड़ता है। इससे इनके समय में धीरे-धीरे अंतर अने लगता है। ये आगे-पीछे होती रहती हैं।
क्वांटम अनुसंधान में भारी निवेश क्वांटम तकनीक की शुरुआत 20वीं सदी में क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों से हुई थी। अमरीका और चीन क्वांटम अनुसंधान में भारी निवेश कर रहे हैं। पिछले महीने गूगल ने नई क्वांटम कंप्यूटिंग चिप पेश की थी। गूगल का दावा है कि चिप कुछ मिनटों में वह काम कर सकती है, जिसे करने में सुपर कंप्यूटर को 10 सेप्टिलियन (1 के पीछे 24 शून्य) साल लगेंगे।