सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों में इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
दो दिन पहले पुलिसकर्मी पर हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले बटमालू इलाके में रविवार की देर शाम आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दो दिन बाद भी अब तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि एसडी कालोनी इलाके में आतंकियों ने 29 वर्षीय पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद को करीब से गोली मारी थी।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है, इस हमले में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस बीच टीआरएफ ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। कुछ दिनों पहले कश्मीर में एक कश्मीर पंड़ित सहित कई स्थानीय लोगों की हत्या हुई थी। इसके बाद आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। 24 घंटे में आतंकियों ने यूपी और बिहार के 4 मजदूरों की हत्या कर दी, जिससे रोजगार की तलाश में कश्मीर आए प्रवासी मजदूर घर वापसी करने लगे। इसके बाद से सेना कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।