scriptस्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी का सफल परीक्षण | Successful testing of indigenous high-speed flying wing UAV | Patrika News
नई दिल्ली

स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी का सफल परीक्षण

-भारत फ्लाइंग विंग तकनीक नियंत्रण में माहिर देशों के क्लब में शामिल

नई दिल्लीDec 15, 2023 / 10:23 pm

Suresh Vyas

स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी का सफल परीक्षण

स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को स्वदेशी फ्लाइंग विंग प्रौद्योगिकी प्रदर्शक- हाई स्पीड फ्लाइंग विंग मानव रहित विमान (यूएवी) का सफल परीक्षण किया। कर्नाटक के चित्रदुर्गा स्थित एयरोनोटिकल टेस्टिंग रेंज में इस परीक्षण के साथ ही भारत फ्लाइंग विंग तकनीक के नियंत्रण में महारत हासिल करने वाले देशों के एलिट क्लब में शामिल हो गया है।

यह यूएवी डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है। इस विमान की पहली उड़ान पिछले साल जुलाई में प्रदर्शित की गई थी। इसके बाद दो इन-हाउस निर्मित प्रोटोटाइप का उपयोग करके विभिन्न विकासात्मक कॉन्फिगरेशन में छह उड़ान परीक्षण किए गए। इन उड़ान-परीक्षणों से मजबूत एयरो डायनेमिक्स और कंट्रोल सिस्टम के विकास में मदद मिली।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार विमान का प्रोटोटाइप एक जटिल एरोहेड विंग प्लेटफॉर्म के साथ स्वदेशी रूप से विकसित हल्के वजन वाले कार्बन प्रीप्रेग मिश्रित सामग्री के साथ डिजाइन व निर्मित किया गया है। ग्राउंड राडार, बुनियादी ढांचे व पायलट के बिना इस हाई-स्पीड यूएवी की सफल लैंडिंग ने अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन किया। इससे इस यूएवी के किसी भी रनवे से टेक-ऑफ और लैंडिंग की क्षमता भी सामने आई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूएवी के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ व सशस्त्र बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से ऐसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के सफल विकास से सशस्त्र बल और मजबूत होंगे।

Hindi News / New Delhi / स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी का सफल परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो