scriptदेश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त: रिपोर्ट | single dose of corona vaccine is enough for more than half indians | Patrika News
नई दिल्ली

देश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त: रिपोर्ट

देश में बढ़ते कोरोना (Covid-19) मामलों और तीसरी लहर की आशंका (third wave of covid-19) के बीच हुए एक अध्य्यन में अहम जानकारी सामने आई है। बताया गया कि देश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए कोरोना टीके (corona vaccine) की दो खुराक लेना जरूरी नहीं है।

नई दिल्लीSep 01, 2021 / 08:04 am

Nitin Singh

कोरोना वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त

कोरोना वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना (Covid-19) मामलों और तीसरी लहर की आशंका (third wave of covid-19) के बीच हुए एक अध्य्यन में अहम जानकारी सामने आई है। बताया गया कि देश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए कोरोना टीके (corona vaccine) की दो खुराक लेना जरूरी नहीं है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों में वैक्सीन की एक खुराक ही काफी है। ऐसे में विशेषज्ञ सरकार से कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) कार्यक्रम में तत्काल बदलाव की मांग कर रहे हैं।
सात अध्य्यनों के बाद निकला निष्कर्ष

दरअसल, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की प्रभावशीलता और उसकी आवश्यकता को लेकर किए गए सात अध्य्यनों के बाद विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। बड़ी बात यह है कि इसे अब नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी स्वीकार किया है।
दूसरी लहर में संक्रमित हुई देश की आधी आबादी

जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर ने चौथे सीरो सर्वे के जरिए यह निष्कर्ष निकाला था कि देश की 67.6 फीसदी आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं। इसका मतलब देश की आधी से अधिक आबादी दूसरी लहर में संक्रमित हुई और फिर ये कुछ समय बाद ठीक भी हो गए। यही वजह है कि इनके शरीर में एंटीबॉडी मिले हैं।
इन लोगों में एक ही खुराक असरदार

इस दौरान एक कोवाक्सिन(covaxin) और दो कोविशील्ड (covishield) टीके पर अध्ययन के अनुसार तीनों ही अध्ययन के परिणाम एक समान हैं। निष्कर्ष में पता चला कि जिन लोगों में पहले कोरोना (Covid-19) हुआ उन्हें स्वस्थ होने के बाद एक खुराक ही असरदार है।
यह भी पढ़ें

Covid-19 का नया वेरिएंट C.1.2 आया सामने, टीकाकरण के लिए बन सकता है चुनौती

विशेषज्ञों की सरकार से यह मांग

इस जानकारी के सामने आने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि सरकार को टीकाकरण (corona vaccination) के कार्यक्रम में बदलाव करना चाहिए। उनका कहना है कि अब हमारे पास सबूत भी हैं और बड़े स्तर पर मरीजों की संख्या भी। सरकार को तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम में बदलाव करते हुए टीके से पहले एंटीबॉडी (antibodies) जांच को अनिवार्य करना चाहिए। इससे टीकाकरण का न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि राजस्व में भी बचत होगी।

Hindi News / New Delhi / देश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त: रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो