scriptपुल‍िस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास लगा भारी जाम | Sambhal Violence UP Police stopped SP MPs way to Sambhal on Delhi Meerut Expressway Heavy traffic jam near UP Delhi border | Patrika News
नई दिल्ली

पुल‍िस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास लगा भारी जाम

Sambhal Violence: दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को यूपी पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक लिया। इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 02:20 pm

Vishnu Bajpai

Sambhal Violence: यूपी पुल‍िस ने दिल्ली के सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, बॉर्डर के पास लगा भारी जाम
Sambhal Violence: दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को यूपी पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक लिया। इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरेंद्र मलिक को यूपी गेट पर रोका गया। दिल्ली से संभल जाते हुए मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसकी वजह से लंबा जाम देखने को मिला। इसके साथ साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को भी रोका गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या पर पुल‍िस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनकी गाड़ियों को रोक द‍िया गया। पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की अनुमति दी। इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक से कहा क‍ि उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं है। एसीपी के आने पर ही पोजीशन क्लियर हो पाएगी।
यह भी पढ़ें

पहले हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में लगे झटके बाद बोले खड़गे, माहौल का होना जीत की गारंटी नहीं

सांसद हरेंद्र मलिक ने सत्ताधारी पार्टी पर लगाया मनमानी का आरोप

इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी की मनमानी है। इसके चलते उन्‍हें आगे जाने से रोका जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो कानून के दायरे में वह अगला कदम उठाएंगे। फिलहाल सांसदों को काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को सोमवार को संसद में जरूर उठाएंगे। उनके रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर का जाम लगा रहा।

Hindi News / New Delhi / पुल‍िस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास लगा भारी जाम

ट्रेंडिंग वीडियो