युवा महानगर के अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि उन्होंने उसी दिन इस घटना की शिकायत पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह से की, लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया। रामराज यादव ने कहा कि वो लालू प्रसाद को अपना नेता मानते हैं, लेकिन एक यादव का बेटा गाली नहीं सुन सकता है। रामराज का आरोप है कि तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के दिन उन्हें कमरे में बुलाकर बुरी तरह पीटा। साथ ही यह धमकी दी कि अगर पार्टी में रहे तो 10 दिनों के अंदर गोली मरवा दूंगा। रामराज ने यह भी आरोप लगाया है कि उस दिन तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी गालियां दीं।
इस घटना से रमराज बहुत आहत हुए हैं, जिस वजह से वह आरजेडी कार्यालय पर अपना इस्तीफा देने पहुंचे। रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उसे क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और जल्द उनकी हत्या करवाई जा सकती है। रामराज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
href="https://www.patrika.com/national-news/constitution-bench-of-sc-to-hear-pleas-against-article-370-repeal-7489826/" target="_blank" rel="noopener">जम्मू-कश्मीर में Article 370 हटाने के खिलाफ याचिकाओं पर जुलाई में हो सकती है SC की संविधान पीठ में सुनवाई
तो वहीं मीडिया में यह मामला आने पर तेज प्रताप यादव ने इसे निराधारा बताया है। इस मामले में तेज प्रताप यादव ने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव तथा एमएलसी सुनील सिंह के बहकावे में आकर रामराज गलत बयान दे रहे हैं। तेज प्रताप का कहना है कि मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र रचा गया है, मैं अपने कार्यकर्ताओं को हमेश इज्जत देता हूं। उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले। तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं।
href="https://www.patrika.com/political-news/navjot-singh-sidhu-attacks-on-punjab-cm-bhagwant-mann-s-delhi-visit-7490186/" target="_blank" rel="noopener">पंजाब के CM भगवंत मान के दिल्ली दौरे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज, कहा – ‘सरकारी खजाने की बर्बादी है दिल्ली दौरा’