रिलायंस ने जारी किया बयान
रिलायंस इंडस्ट्रीड ने कहा कि अखबारों में हाल ही में आई कुछ निराधार रिपोर्ट में अफवाह उड़ाई गई कि अंबानी परिवार लंदन के स्टोक पार्क में बसने की तैयारी कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्पष्ट करती है कि कंपनी के चेयरमैन और उनके परिवार के भारत को छोड़कर लंदन या दुनिया में किसी अन्य जगह पर बसने होने या रहने की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मुकेश अंबानी परिवार सहित जल्द ही लंदन में शिफ्ट हो जाएंगे। बताया गया कि ब्रिटेन स्थित मुकेश अंबानी का आलीशान घर बन कर तैयार हो चुका है। उन्होंन 592 करोड़ रुपए में स्टोन पार्क स्थित आलीशान घर तैयार करवाया है, जिसमें 49 से अधिक कमरे हैं, स्विंमिंग पूल, मिनी अस्पताल, क्लब, ऑडिटोरियम, पार्क, ओपन एरिया हैं, वहीं घर के लिए अलग से सड़क तैयार की गई है।
जानकारी के मुताबिक इस आलीशान घर को 300 एकड़ से ज्यादा में तैयार किया गया है। भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखते हुए इस घर में खास मंदिर स्थापित किया गया है। वहीं इस मंदिर में राजस्थान से संगमरमर की बनी भगवान कृष्ण, हनुमान और गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं अब रिलायंस ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।