पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। राज्य का सीएम बदलने के साथ अब पार्टी पंजाब की नई कैबिनेट को लेकर मंथन कर रही थी। जानकारी के मुताबिक करीब 6 दिनों तक मंथन करने के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने पंजाब की कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल कर ली है। कल शपथ ग्रहण के साथ ही नए चेहरों को लेकर तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
7 नए चेहरों को मौका जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक चली बैठक के बाद तय किया गया कि कांग्रेस 7 विधायकों को नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की टीम में शामिल करेगी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से 5 मंत्रियों का छुट्टी कर दी गई है। बताया गया कि फाइनल लिस्ट की औपचारिक घोषणा से पहले एआईसीसी (AICC) प्रमुख सोनिया गांधी से मंजूरी लेनी होगी। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे है और शपथ ग्रहण के लिए समय मांगा।
कैप्टन कैबिनेट के ये मंत्री हुए बाहर कांग्रेस की बैठक में शामिल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, हरीश रावत, हरीश चौधरी के साथ माजूद बाकि नेताओं ने निर्णय लिया कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू, राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी नई कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाएंगे।
इन चेहरों पर जताया गया भरोसा इसके साथ ही पूर्व सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह को फिर से शामिल करने पर सहमति बनी। वह पहले अमरिंदर के मंत्रिमंडल में मंत्री थे, लेकिन रेत खदानों के आवंटन में कथित घोटाले के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। वहीं पीपीसीसी महासचिव प्रभारी परगट सिंह, पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और गिद्दड़बाहा विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है।
फिलहाल ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत बादल, सुखबिंदर सरकारिया, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, विजय इंदर सिंगला, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना और भारत भूषण आशु अपने पद पर बने रहेंगे। पार्टी इन मंत्रियों के विभागों को भी बदला नहीं जा रहा है।