नई दिल्ली

OpenAI: सिर्फ टेक्स्ट लिखो और चंद सेकेंड में बन जाएगा वीडियो, AI की दुनिया में सॉफ्टवेयर SORA का जबरदस्त कमाल

चैटजीपीटी से AI के क्षेत्र में एक तरह की क्रांति आ गई थी। अब इसे और आगे बढ़ाते हुए OpenAI एक और नई क्रांतिकारी तकनीक लेकर आ गया है और इस OpenAI का पहला प्रोडक्ट होगा सोरा सॉफ्टवेयर, जो सिर्फ टेक्सट को वीडियो में कनवर्ट कर देगा।

नई दिल्लीFeb 18, 2024 / 07:53 am

Jyoti Sharma

वाशिंगटन। चैटजीपीटी निर्माता OpenAI SORA नामक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है, जो टेक्स्ट के आधार पर एक मिनट तक के वीडियो बना सकता है। कंपनी का कहना है कि टेक्स्ट टू वीडियो मॉडल SORA टेक्स्ट के साथ फोटो को लेकर उसका वीडियो तैयार कर सकता है। SORA यूजर के संकेतों के आधार पर दृश्य बेहतर विजुअल क्वालिटी के एक मिनट तक के वीडियो बना सकता है। इतना ही नहीं सोरा कई पात्रों, गति और विषय की थीम को ध्यान में रखते हुए जटिल विजुअल भी बना सकता है।
यूजर की मांग को बेहतरीन तरीके से समझता है SORA

सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली OpenAI ने कहा है कि नया टूल न केवल यह समझता है कि यूजर ने तत्काल क्या मांगा है, बल्कि यह भी समझता है कि भौतिक जगत में वे चीजें कैसे मौजूद हैं। दावा है कि SORA को भाषा की गहरी समझ है, जो उसे संकेतों की सटीक व्याख्या और जीवंत भावनाओं को व्यक्त करने वाले विजुअल बनाने में सक्षम बनाती है। SORA एक ही जनरेट किए गए वीडियो के भीतर कई शॉट बना सकता है। OpenAI ने ऐसे कुछ वीडियो X पर शेयर भी किए हैं।
वीडियो में मौजूद शोर को भी करता है कम

सॉफ्टवेयर SORA एक ऐसी तकनीक है, जो टेक्सट फॉर्मेट को वीडियो में बदल देता है। यानी आपको आपका वीडियो बनवाने के लिए SORA को सिर्फ कुछ शब्द लिखकर देने होगे, बस कुछ मिनटों बाद SORA आपको एक बेहतरीन वीडियो तैयार कर देगी। खास बात ये है कि SORA इस वीडियो में मौजूद शोर को भी कम कर देती है लेकिन ये प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप होती है। कंपनी का कहना है कि SORA में ये भी खासियत है कि वो एक बार में पूरी वीडियो बना देती है और जेनरेट किए गए वीडियो के टाइम ड्यटूरेशन को बढ़ा भी सकती है।

Hindi News / New Delhi / OpenAI: सिर्फ टेक्स्ट लिखो और चंद सेकेंड में बन जाएगा वीडियो, AI की दुनिया में सॉफ्टवेयर SORA का जबरदस्त कमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.