यूजर की मांग को बेहतरीन तरीके से समझता है SORA सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली OpenAI ने कहा है कि नया टूल न केवल यह समझता है कि यूजर ने तत्काल क्या मांगा है, बल्कि यह भी समझता है कि भौतिक जगत में वे चीजें कैसे मौजूद हैं। दावा है कि SORA को भाषा की गहरी समझ है, जो उसे संकेतों की सटीक व्याख्या और जीवंत भावनाओं को व्यक्त करने वाले विजुअल बनाने में सक्षम बनाती है। SORA एक ही जनरेट किए गए वीडियो के भीतर कई शॉट बना सकता है। OpenAI ने ऐसे कुछ वीडियो X पर शेयर भी किए हैं।
वीडियो में मौजूद शोर को भी करता है कम सॉफ्टवेयर SORA एक ऐसी तकनीक है, जो टेक्सट फॉर्मेट को वीडियो में बदल देता है। यानी आपको आपका वीडियो बनवाने के लिए SORA को सिर्फ कुछ शब्द लिखकर देने होगे, बस कुछ मिनटों बाद SORA आपको एक बेहतरीन वीडियो तैयार कर देगी। खास बात ये है कि SORA इस वीडियो में मौजूद शोर को भी कम कर देती है लेकिन ये प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप होती है। कंपनी का कहना है कि SORA में ये भी खासियत है कि वो एक बार में पूरी वीडियो बना देती है और जेनरेट किए गए वीडियो के टाइम ड्यटूरेशन को बढ़ा भी सकती है।