भुवनेश्वर के केशरी मॉल में फिर लगी आग, दो महीनें के अंतराल पर घटी घटना
भुवनेश्वर के केशरी मॉल में रविवार को भीषण आग लग गई। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आग मॉल की पहली और दूसरी मंजिल से लगी है। सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग मॉल के अंदर शार्ट सर्किट से लगी है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद मॉल को ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि आग एक शोरूम के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड से लगी और जल्द ही धुएं ने पूरे मॉल की इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे व्यापारियों और अन्य लोगों में दहशत फैल गई।
इस घटना के एक चश्मदीद गवाह के मुताबिक, “एक पंखे में आग लग गई और कर्मचारी तुरंत आग बुझाने के लिए आग बुझाने में जुट गए। शोरूम के अंदर कोई अन्य संपत्ति प्रभावित नहीं हुई।”
भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) की मेयर सुलोचना दास आग हादसे की सूचना मिलने के बाद मॉल का दौरा किया। दास ने शोरूम के मालिक से हादसे के बारे में चर्चा की।
दास ने बताया, “पैनल में बिजली की चिंगारी थी जिसके लिए शोरूम के कर्मचारियों ने अत्यधिक अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल किया। चूंकि लोगों की सुरक्षा प्रमुख चिंता का विषय है, हम घटना की विस्तृत जांच करेंगे”
आपको बता दें, इसी मॉल से 16 अप्रैल 2022 को आग लगने की एक और घटना की सूचना मिली थी। लगभग दो महीने के अंतराल पर यह दूसरी घटना घटी है। अप्रैल महीने में मॉल में आग लगने से दो दुकानों के अंदर लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।