NSD: एनएसडी के छात्र डायरेक्टर की परमानेंट अपॉइंटमेंट समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, चेयरमैन परेश रावल से मिलने की है मांग
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के छात्रों द्वारा संस्थान के विभिन्न मुद्दों को लेकर कैंपस में प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि संस्थान में परमानेंट डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए। साथ ही संस्थान में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए। छात्रों की मांग है कि वह एनएसडी के चेयरमैन व अभिनेता परेश रावल से मिलकर अपनी कई मांगों को लेकर उनके समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं। छात्रों का आरोप है कि संस्थान में अकादमिक गतिविधियों का सही तरीके से संचालन नहीं किया जा रहा है।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) छात्र संघ की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संस्थान के परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है। एक छात्र द्वारा भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली में स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के छात्र 3 अक्टूबर से संस्थान के रिसेप्शन के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठें। यह प्रदर्शन एनएसडी स्टूडेंट यूनियन की तरफ से किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि संस्थान की अक्षमता की वजह से विभिन्न अकादमिक गतिविधियों और कार्य व्यवस्था का सही तरह से संचालन नहीं हो रहा है। एनएसडी के ड्रैमेटिक्स आर्ट्स के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि संस्थान में एनएसडी के डायरेक्टर की परमानेंट अपॉइंटमेंट की जाए। छात्रों ने कहा कि कुल 17 शिक्षकों के पद संस्थान में मौजूद हैं। जिनमें से सिर्फ 6 शिक्षक ही छात्रों को पढ़ा रहे हैं। 11 शिक्षकों के पद खाली हैं। एनएसडी में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर शिक्षक छात्रों को आकर पढ़ाते हैं। लेकिन अब फंड की कमी की वजह से यह भी नहीं हो रहा है।
अपनी मांगों को लेकर छात्र इस तरह से डटे हुए हैं कि शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद भी वह प्रदर्शन में डटे रहे। छात्रों द्वारा प्रदर्शन को लेकर कई पोस्टर भी तैयार किए हैं। जिनमें उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र किया है। छात्रों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से उनकी मुलाकात नहीं होती है। तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
थिएटर बैकग्राउंड से नहीं है निदेशक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएसडी के मौजूदा डायरेक्टर अस्थायी तौर पर कार्यरत हैं। वर्ष 2018 से संस्थान को स्थायी निदेशक नहीं मिला है। एनएसडी के मौजूदा डायरेक्टर रमेश चंद्र गौड़ थिएटर बैकग्राउंड के नहीं हैं। हम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डायरेक्टर और डीन अकादमिक्स से भी कई बार संस्थान के कामकाज को लेकर भी मुलाकात की है। इसका अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। मौजूदा निदेशक के पास एनएसडी के अलावा कई तरह की जिम्मेदारी हैं लेकिन वह एनएसडी की अपनी जिम्मेदारी व ड्यूटी को प्राथमिकता नहीं देते हैं।
चेयरमैन परेश रावल को लिख चुके हैं पत्र एनएसडी के छात्रों ने कहा कि इसी वर्ष 11 मई और 22 सितंबर को एनएसडी के चेयरमैन परेश रावल को संस्थान के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराते हुए पत्र लिख चुके हैं। इसी वर्ष मार्च में छात्रों ने जूम मीटिंग के जरिए संस्थान के चेयरमैन व अभिनेता परेश रावल से संवाद भी किया था। अब छात्रों की मांगों में प्रमुख मांग यह भी है कि वह फिजिकल तौर पर चेयरमैन से मिलना चाहते हैं। छात्रों के अनुसार आगामी 11 अक्टूबर को चेयरमैन संस्थान में निदेशक की स्थायी भर्ती के इंटरव्यू के लिए आ रहे हैं। इससे पूर्व छात्र अपनी मांगों के लेकर उनसे मुलाकात करना चाहते हैं।
मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा छात्र अपनी मांगों को लेकर एनएसडी के ड्रैमेटिक्स आर्ट्स के प्रथम वर्ष के एक छात्र द्वारा भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई है। छात्रों का आरोप है कि संस्थान के परिसर में मौजूद थिएटर में एनएसडी से जुड़ी अकादमिक गतिविधियों के समारोह नहीं आयोजित हो रहे हैं। लंबे समय से इस थिएटर को रेंट में देकर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। संस्थान के रजिस्ट्रार के भी बदलने की छात्रों ने मांग की है। छात्रों का आरोप है कि रजिस्ट्रार की तरफ से एनएसडी के कामकाज को सही तरह से संचालित नहीं किया जा रहा है। छात्रों के प्रोडक्शन को लेकर निर्धारित बजट के आवंटन भी कम कर दिया गया है। साथ ही छात्रों के लिए निर्धारित बजट की भी स्वीकृति नहीं दी जा रही है। छात्रों ने कहा कि एनएसडी की सोसाइटी जिनके सदस्य मंत्रालय के भी प्रतिनिधि हैं जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन करते हैं। उनमें भी हमारी मांगों को लेकर बात होनी चाहिए।
छात्रों की सभी मांगे हो रही हैं पूरी बोले डायरेक्टर एनएसडी के निदेशक रमेश चंद्र गौड़ ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मैं इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स (आईजीएनसीए) का प्रोफेसर हूं और मुझे एनएसडी का एडमिशनल चार्जा मिला है। छात्रों का प्रदर्शन अनुचित है और उन्होंने प्रदर्शन का नोटिस व अपनी मांगों के बारे में कोई जानकारी प्रशासन को नहीं दी। 4 अक्टूबर को छात्रों के साथ बातचीत करने की भी पेशकश की, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। मैंने चेयरमैन परेश रावल से बात करते हुए उन्हें अवगत कराया कि छात्र उनसे मिलना चाहते हैं। इस पर वे 11 अक्टूबर की शाम को मिलने के लिए भी तैयार हैं। पांच शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है। 11 अक्टूबर को स्थायी तौर पर निदेशक की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू हो रहा है। मैं खुद भी रविवार को उनसे मिल रहा हूं। छात्रों की सभी मांगे पूरी हो रही हैं।
Hindi News / New Delhi / NSD: एनएसडी के छात्र डायरेक्टर की परमानेंट अपॉइंटमेंट समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, चेयरमैन परेश रावल से मिलने की है मांग