किसने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या? लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में अब तक नहीं मिला जवाब, मामला और उलझा
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या के बाद कहा था कि कश्मीर को बिहार को सौंप दीजिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हमने पुर्व में कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातो ने मेरी बातों को साबित कर दिया। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें,सब ठीक हो जाएगा।” आपको बता दें, पिछले कुछ दिनो से कश्मीर में गैर-कश्मीरियों की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में तीन लोगों को टारगेट किया गया। इनमें से दो की मौत हो गई। सुबह कुलगाम में राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शाम को बड़गाम में ईंट भट्टे में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों जो की बिहार के थे, पर गोलियां चलाई गई, जिसमें एक की मौत हो गई। पिछले 26 दिनों में टारगेट किलिंग की अब तक 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तो वहीं घाटी में आतंक इतना बढ़ गया है कि गैर-कश्मीरी पलायान की बातें करने लगे हैं।