स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस, कोरोना के चलते कहां और कौन-कौन नहीं मना पाएगा त्योहार-समारोह इस घोषणा का असर बिहार की चुनावी तैयारियों पर भी पड़ेगा क्योंकि कोरोना वायरस रोकने संबंधी नियमों के तहत बड़ी सभाओं की अनुमति नहीं थी। इसके कारण राजनीतिक दल चुनावी रैलियां और सभाएं नहीं कर सकते थे।
बिहार के अलावा, जिन अन्य राज्यों में चुनाव (उप-चुनाव) होने हैं, उनमें तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड और ओडिशा शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारी चल रही है।
गृह मंत्रालय ने सभी राजनीतिक दलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जनसभाओं में आने वाले लोग कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए किए गए सभी उपायों का पालन करें। मंत्रालय ने कहा है कि 30 सितंबर को जारी किए गए उसके दिशानिर्देशों में दिए गए सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
अनलॉक 5.0 के तहत अलग-अलग प्रदेशों की अलग तैयारी, यह रही पूरी जानकारी बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। मतदान का पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा व अंतिम चरण 7 नवंबर को होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को होगा और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
बिहार देश के उन पहले राज्यों में से होगा जहां कोरोना वायरस महामारी के दौरान मतदान होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव भी उस वक्त हुए थे जब कोरोना वायरस महामारी चीन और इटली में फैल रही थी लेकिन उन महीनों में भारत पर इसका कोई असर नहीं हुआ था। कोविड-19 के बीच चुनाव कराने वाले अन्य देश कोरिया, बेलारूस, इजरायल, हांगकांग और पोलैंड हैं। संयुक्त राज्य अमरीका में भी नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होगा।