पहले जहां बच्चों के हाथ में मोबाइल काफी कम देखा जाता था, वहीं लॉकडाउन में बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए फोन देना पड़ा। इसके बाद क्या था बच्चों ने पढ़ाई तो की ही मगर इसके साथ ही सोशल मीडिया से भी उनका आमना-सामना हो गया। अब छोटे बच्चे इतने मासूम होते हैं कि वो जैसा देखते हैं वो वैसा ही सीख जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया इस बच्ची ने जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इस वायरल हो रही वीडियो में बच्ची की मां उससे बादाम का मतलब पूछ रही थी, तब इस बच्ची ने सवाल का जवाब जो दिया इसे सुनकर शायद आप भी कहें की ‘देश संकट में है’। इस वीडियो में एक बच्ची पढ़ाई करती नजर आ रही है। बच्ची अपने घर में पढ़ रही थी, उस बच्ची की मां किताब में बनी तस्वीरें दिखाकर उसका मतलब पूछ रही थी। जब मां ने उसे बादाम की तस्वीर दिखार पूछा कि ये क्या है?
तस्वीर देखकर बच्ची ने जवाब तो सही दिया, मगर उसके बाद जो उसने किया उसे देखर शायद आपकी भी हंसी छूट जाए। इस बच्ची के जवाब को सुनने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट बताया। वीडियो देखकर काफी लोगों ने इसे जहां क्यूट बताया वहीं कुछ लोगों ने इसे देखकर चिंता भी जताई। वीडियो में आप देख सकते हैं, बच्ची ने बादाम को पहचान लिया और फिर उसके बाद कच्चा बादाम का वायरल गाना गाने लगी। गाना गाते हुए बच्ची झूमते भी दिखाई दे रही है।
बता दें कच्चा बादाम ट्रैक बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें एक बादाम बेचने वाले द्वारा गाए गाने पर इतने रील्स बने की इसपर एक म्यूजिक वीडियो भी शूट हो गया। मूंगफली बेचने वाले पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर का ये गाना वायरल तो हुआ ही साथ ही इस गाने ने आम जनता से लेकर सेलेब्स तक को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इस गाने पर लाखों रिल्स बन चुके हैं।a