इसलिए बदली आदत युवाओं का कहना है कि कोरोना के दौरान बुरे अनुभव और सेहत के ख्याल के कारण आदत बदल गई। इन पेय में शराब जैसा स्वाद तो होता है, लेकिन कैलोरी बहुत कम होती है। शराब से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव और हैंगओवर भी नहीं होते।
शराब पर कम खर्च स्टैटिस्टा के अनुसार जेनरेशन जेड पिछली पीढिय़ों की तुलना में शराब पर काफी कम खर्च कर रही है। बूमर्स, जेनरेशन एक्स और मिलेनियल्स ने 2022 में शराब पर 1.96 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं जेनरेशन जेड ने सिर्फ 25,618 करोड़ रुपए खर्च किए।