दुनिया में लोग कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते हैं जो दूसरों को हैरान कर देती है। कई लोगों ने तो अपनी हरकतों से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। मगर इस बार इस किसान ने अपनी मेहनत से करिश्मा दिखाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया है। कोरोना काल में क्वारंटाइन वाले जीवन ने लोगों को जिंदगी का नया फलसफा सिखाया। किसी ने इस दौरान बागवानी की, तो किसी ने कूकिंग में अपना हाथ आजमाया। साफ तौर पर कहा जाए तो लोगों ने तरह-तरह की हॉबी डेवलेप की। इसी तरह ब्रिटेन के रहने वाले डगलस ने अपनी बागवानी के शौक को क्वारंटाइन पीरियड में नेक्स्ट लेवल पर ले गए।
आपको बता दें, डगलस का इससे पहले पिछले साल तक यह रिकॉर्ड 488 टमाटर का था। इसके बाद डगलस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में सोचा था और अब इस कारनामे को कर दिखाया है। उन्होंने पिछले साल ही 488 टमाटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और एक पौधे से 839 टमाटर भी उगा दिए थे। हालांकि अब उन्होंने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और एक पौधे से 1269 टमाटर उगाकर दुनिया को हैरान कर दिया।
खबरों के अनुसार, जब स्मिथ ने ग्रीन-हाउस में टमाटर के एक और पौधे पर 1269 टमाटर उगाए, तो 9 मार्च 2022 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उसे नया कीर्तिमान घोषित कर दिया। वैसे तो टमाटार का पौधा 27 सितंबर, 2021 को पूरी तरह से बड़ा हो गया था। लेकिन रिकॉर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया में कई सप्ताह लग गए।
डगलस को हॉर्टीकल्चर में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी है। पिछले चार साल से वह हर रोज अपना टाइम अपने गार्डेन में बिताते हैं। उनकी दिली इच्छा है कि उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा गार्डनर बुलाया जाये। बता दें, टमाटर का रिकॉर्ड बनाने के लिए स्मिथ ने कई साइंटिफिक पेपर्स को पढ़ा है। इसके अलावा मिट्टी का सैंपल जुटाकर उसे लैब में टेस्ट के लिए भेजा था। इतनी मेहनत के बाद जब उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।