मामला डोरंडा ट्रेजरी मामले से संबंधित है जिसमें उन्हें 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था।
लालू प्रसाद को जुर्माने के तौर पर दस लाख रुपये जमा करने होंगे। अभय कुमार ने कहा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष को न्याय मिला है। तो वहीं लालू प्रसाद के यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि हम लंबी लड़ाई जीते हैं और अब जब सुनवाई होगी तब देखा जाएगा।
बता दें, लालू प्रसाद को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्मना लगाया था। इस मामले में उन पर पांच मामले दर्ज थे और सभी में सजा मिली थी। आधी सजा काटने और स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद ने जमानत मांगी थी। लालू प्रसाद फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब लालू को चारा घोटाले के सभी मामलों में अब जमानत मिल गई है।