बता दें कि ये दोनों सीटें जदयू (jdu) की थीं, ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (bihar cm nitish kumar) चाहते हैं कि दोनों सीटें उनके ही खाते में रहें। वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव (Bihar Assembly By-Elections) में राजद (rjd) और जदयू (jdu) में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
कांग्रेस ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव ने कहा है कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Sthan) और मुंगेर के तारापुर विधानसभा (Tarapur Assembly Seat) सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। अभी इस मुद्दे पर महागठबंधन की अहम सहयोगी पार्टी कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि राजद ने कांग्रेस से इस संबंध में चर्चा करने के बाद ही दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
जदयू के खाते में थीं दोनों सीटें गौरतलब है कि तारापुर विधानसभा सीट से जदयू के मेवालाल चौधरी (Mewalal Chowdhary) और कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी (Shashi Bhushan Hazari) विधायक थे। मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना से जबकि शशिभूषण हजारी का लीवर की बीमारी से निधन हो गया था। इसमें तारापुर सीट पर तो राजद मुकाबले में रहा है, लेकिन कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी उपविजेता थे।
दोनों विधानसभा सीटों का इतिहास समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला कुशेश्वरस्थान विधानसभा 2010 में अस्तित्व में आया था। इस सीट पर शुरुआत से ही शशिभूषण हजारी विधायक चुने जाते रहे हैं। सबसे पहले वे भाजपा विधायक के रूप में निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने 2015 में जदयू का दामन थाम लिया और जीत हासिल की। वहीं तारापुर विधानसभा सीट पर शुरूआत से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। हालांकि 3 बार यहां से राजद के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। इसके बाद से इस सीट पर जदयू ने कब्जा जमा रखा है।