scriptKarnataka PSI Scam: कर्नाटक सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 5वीं रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार | Fifth rank holder arrested in Karnataka sub-inspector recruitment scam | Patrika News
नई दिल्ली

Karnataka PSI Scam: कर्नाटक सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 5वीं रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाले में कई उम्मीदवारों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कांग्रेस के आरोपों के अनुसार पांचवी रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार की भाजपा नेता से कनेक्शन होनें के कारण गिरफ्तारी रोक दी गई थी।

नई दिल्लीJun 06, 2022 / 06:36 pm

Archana Keshri

Karnataka PSI Scam: कर्नाटक सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 5वीं रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

Karnataka PSI Scam: कर्नाटक सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 5वीं रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती परीक्षा में कर्नाटक पुलिस के आपराधिक जांच विभाग ने पांचवीं रैंक पाने वाले एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में दर्ज किए गए मामले की रिपोर्ट में 22 अन्य उम्मीदवारों के नाम भी हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि उम्मीदवार वी दर्शन गौड़ा से पूछताछ की गई थी, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वत्नारायण से उसके कनेक्शन के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया था, उम्मीदवार के आरोप को भाजपा मंत्री ने खारिज कर दिया था।
पुलिस ने सोमवार को उम्मीदवार गौड़ा की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जिसने ऑब्जेक्टिव परीक्षा में 150 में से 141 अंक हासिल किए थे, जो की सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा थे, लेकिन केवल 19 अंक, परीक्षा के निबंध परीक्षा में सबसे कम थे। पुरुषों की श्रेणी में तीसरे, चौथे और छठे से दसवीं रैंक प्राप्तकर्ता और महिलाओं में पहली रैंक धारक पर पुलिस ने ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के फोरेंसिक विश्लेषण के आलोक में घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया था। मगर ऐसे किसी भी आरोप को नकार दिया गया।
परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद से ही कई उम्मीदवारों ने परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उम्मीदवारों का कहना था कि कई ने भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें बंपर अंक प्राप्त हुए थे। ऐसे किसी भी आरोप को नकार दिया गया।

यह भी पढ़ें

RBI ने सभी अफवाहों को किया खारिज, कहा- देश की करेंसी से नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की फोटो

आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों को पहले ही घोटाले में आरोपी के रूप में नामित किया जा चुका है, उनमें शिवराजा जी (तीसरी रैंक), जागृत एस (चौथी रैंक), प्रवीण कुमार एचआर, रघुवीर एचयू, यशवंत गौड़ा एच, नारायण सीएम और नागेशगौड़ा सीएस (छठी-दसवीं रैंक) शामिल हैं। साथ ही महिलाओं में प्रथम रैंक धारक रचना एच का नाम भी शामिल है। जांच में उन उम्मीदवारों की गिरफ्तारी हुई है जिन्होंने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लिए पहला, दूसरा, सातवां, नौवां, 15वां और 17वां रैंक प्राप्त किया है।

गौरतलब है की, कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाले में बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने पिछले हफ्ते कई गिरफ्तार उम्मीदवारों की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसमें कहा गया था कि इस घोटाले ने समाज के नैतिक ताने-बाने को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें

Indian Railway News: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की लिमिट में किया इजाफा

Hindi News / New Delhi / Karnataka PSI Scam: कर्नाटक सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 5वीं रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो