Odisha: खुद की शादी में आना भूल गए BJD विधायक, इंतजार कर रही लड़की ने दर्ज कराई रिपोर्ट तो बोले – ‘किसी ने बुलाया ही नहीं’
ओडिशा के विधायक अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे, दुल्हन ने उनका काफी इंतजार किया। इसके बाद दुल्हन ने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज करवाया कि विधायक ने उसके साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न किया है।
Odisha: खुद की शादी में आना भूल गए BJD विधायक, इंतजार कर रही लड़की ने दर्ज कराई रिपोर्ट तो बोले – ‘किसी ने बुलाया ही नहीं’
ओडिशा में एक अजब खबर सामने आई है, जहां एक विधायक अपनी ही शादी में आना भूल गया। जिसके बाद दुल्हन ने नाराज होकर पुलिस में उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी है। दुल्हन और मेहमान दूल्हे का इंतजार करते रहे लेकिन वह आना ही भूल गए। पुलिस ने आरोपी दुल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये घटना ओडिशा के जगतसिंहपुर सदर थाने कि है जहां तिरतोल विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल (BJD) के बिजय शंकर दास विधायक के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराई हैं।
पुलिस के अनुसार युवती ने आरोप लगाया है कि BJD विधायक शुक्रवार को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में नहीं आने पर उसने उसे धोखा दिया है। जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू के मुताबिक आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हैरानी की बात तो यह है कि जब दुल्हन ने FIR दर्ज करा दी, तो विधायक नींद से उठे और बोले कि यार-किसी ने मुझे बताया ही नहीं कि आज शादी की तारीख थी। दुल्हन ने शिकायत दर्ज कराई कि 17 मई को विवाह पंजीयक के कार्यालय में आवेदन किया था। महिला अपने परिवार के साथ 24 जून को शादी की औपचारिकताओं के लिए वहां पहुंची, मगर उसका होने वाला 30 साल का विधायक दूल्हा शादी के दिन ही शादी वाली जगह नहीं पहुंचा।
काफी देर इंतजार करने के बाद भी न तो विधायक और नही उनके परिवार का कोई सदस्य वहां पहुंचा। करीब 3 घंटे इंतजार करने के बाद निराश दुल्हन जिसका नाम सोमालिका बताया जा रहा है, को रजिस्ट्रार ऑफिस से अकेले ही लौटना पड़ा। महिला ने विधायक बिजय शंकर दास पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ वादाखिलाफी की है। तीन साल तक रिश्ते में दोनों रहे हैं और जब शादी के लिए वो तैयार भी हुए, तो तय समय पर वहां आना ही भूल गए।
वहीं सोमालिका ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक के रिश्तेदार और उनके परिजन अब उन्हें धमकी दे रहे हैं। महिला ने कहा, “उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य मुझे धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया और वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा हैं।”
वहीं BJD विधायक के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 195ए (किसी भी व्यक्ति को झूठे सबूत देने की धमकी देना), 294 (अश्लील हरकतें और गाने), 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला की मर्यादा का अपमान करने के इरादे से काम करना), 341, 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादे से कई लोगों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं बिजय शंकर दास ने कहा कि उन्होंने उससे शादी करने से इनकार नहीं किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर नियमों को देखा जाए तो आवेदन के 90 दिनों के अंदर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कराना चाहिए। ऐसे में उनके पास अब भी 60 दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने विवाह रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचने के लिए सूचना दी ही नहीं। बता दें, बिधायक बिजय शंकर दास को साल 2020 के उपचुनाव में जीत मिली थी। राजनीति में आने से पहले वो समाजिक कार्यकर्ता थे।