दिल्ली: सिनेमाहॉल में ले जा पाएंगे बाहर से खाने-पीने की चीजें? HC ने सरकार को जारी किया नोटिस
केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा
आपको बता दें कि पांच दिनों तक चले विधानसभा के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में पहुंचे। सदन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है। सदन में केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया। इसी वजह से सीसीटीवी कैमरों की योजना तीन वर्षों से लटकी हुई है। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में अपराध बढ़ा है। महिलाएं परेशान हैं। लड़िकयों के खिलाप अपराध बढ़े हैं। दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने में विफल रही है। केजरीवाल ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गृहमंत्रालय के अधीन आता है तो ऐसे में दिल्ली को सुरक्षित बनाने में केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरी तरह से नाकाम रहा है।
दिल्ली: सीएम केजरीवाल को यूपी सरकार का झटका, ‘रावण’ से नहीं कर पाएंगे मुलाकात
भाजपा का पलटवार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सारे आरोपों पर जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी का कारण स्वयं केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की योजना में तीन वर्ष की देरी की वजह खुद केजरीवाल कैबिनेट है, क्योंकि पूरी कैबिनेट काम करने के बजाय राजनीति करती रही।
हंगामेदार रहा सत्र का अंतिम दिन
आपको बता दें कि सत्र का अंतिम दिन बहुत ही हंगामेदार रहा। हंगामे के कारण सत्र को स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के नेता बोलने की मांग कर रहे थे लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष ने बोलने का मौका नहीं दिया तो फिर सभी नेता हंगामा करने लगे। नेत प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंडावली में एक ही परिवार के तीन बच्चियों की भूख से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री से वक्तव्य देने की मांग रखी। लेकिन अध्यक्ष ने इस मांग को ठुकरा दिया। जिसके बाद वे हंगामा करने लगे। हंगामा करने पर मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकलाव दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी विजेंद्र गुप्ता को बाहर किया जा चुका है।
मोदी के फर्जी दस्तखत को असली मान कर लेते रहे चेक, डूबे करोड़ों के कर्ज में
280 की कार्रवाई क्या है? आपको बता दें कि सदन में सत्र के दौरान प्रतिदिन विधानसभा की शुरूआत में पहले प्रश्नकाल होता है। इसके बादनियम 280 के तहत 10 विधायकों को अपने मुद्दे रखने का मौका दिया जाता है। लेकिन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल और 280 की कार्रवाई को निरस्त कर सीएम और अन्य मंत्रियों के वक्तव्य को रख दिया।