scriptदिल्ली सरकार ने HC से कहा, अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सिग्नेचर ब्रिज | Delhi Government told HC, Signature Bridge will be ready till October | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने HC से कहा, अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सिग्नेचर ब्रिज

पीडब्लूडी ने शुक्रवार को हाई कोर्ट से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद इलाके में यमुना नदी पर साल 2010 से बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का काम इसी साल अक्टूबर महीने तक पूरा हो जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि काम पूरा होने के बाद इसकी जांच भी की जाएगी।

नई दिल्लीAug 18, 2018 / 08:24 pm

Anil Kumar

दिल्ली सरकार ने HC से कहा, अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सिग्नेचर ब्रिज

दिल्ली सरकार ने HC से कहा, अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सिग्नेचर ब्रिज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कई साल से बन रहे सिग्नेचर ब्रिज अब अक्टूबर तक बन कर तैयार हो जाएगा। दरअसल यह बात दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को से कहा है। पीडब्लूडी ने शुक्रवार को हाई कोर्ट से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद इलाके में यमुना नदी पर साल 2010 से बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का काम इसी साल अक्टूबर महीने तक पूरा हो जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि काम पूरा होने के बाद इसकी जांच भी की जाएगी।

कुर्सी से उठते ही लड़खड़ा गए मनमोहन सिंह, निर्मला सीतारमण ने पकड़ी हाथ, राहुल देखते रहे तमाशा !

14 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि मुख्य न्यायधीश राजेन्द्र मेनन और न्यायधीश वीके राव की बेंच ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख तय कर दी। आपको बता दें कि अदालत ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में होगी, क्योंकि अधिकारी प्रॉजेक्ट को पूरा कर सकें और ट्रायल कर रिपोर्ट सौंप सकें। दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग की ओर से अदालत में पेश हुए वकील ने बेंच को बताया कि इस प्रॉजेक्ट को इसी वर्ष अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर इसका ट्राइल किया जाएगा।

दिल्ली: एक शख्स ने पत्नी और 10 माह के बच्चे को दूसरी मंजिल से नीचे फेका, भाभी ने दिया साथ

कब-कब बढ़ा डेडलाइन

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद इलाके में यमुना नदी पर वर्ष 2010 से सिग्नेचर ब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ था जिसे 2013 तक पूरा किया जाना था। लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति और बार-बार तरह-तरह के अड़चनों के बाद इस परियोजना की डेडलाइन कई बार बढ़ाया गया। पहले इसे बढ़ाकर जून 2016 किया गया लेकिन यहां पर भी पूरा नहीं किया जा सका इसके बाद एक बार फिर से डेडलाइन बढ़ाकर जुलाई 2017 तक किया गया। एक बार फिर से इस प्रॉजेक्ट को समय पर पूरा नहीं किया जा सका। बाद में इसे पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2017 कर दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने नई डेडलाइन देते हुए हाईकोर्ट से कहा है कि अक्टूबर 2018 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि यह ब्रिज राजधानी दिल्ली को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक इलाकों से जोड़ेगा।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली सरकार ने HC से कहा, अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सिग्नेचर ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो